हाइलाइट्स
-
क्या पतंजलि लेकर आया है नया सिम कार्ड
-
पतंजलि ने की है बीएसएनएल के साथ डील!
-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सिम रिचार्ज प्लान
Patanjali Sim Card: भारत में 3 जुलाई 2024 से जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज महंगा कर दिया।
इसका सीधा असर आम व्यक्तियों की जेबों पर पड़ा है। 3 जुलाई के बाद ऐसा देखने को मिला है और कई रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि लाखों यूजर्स ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करा ली हैं।
भारत में जब से Jio, Airtel और VI कंपनियों के रिचार्ज महंगे हुए हैं तब से टेलीकॉम की दुनिया में BSNL का नाम एक बार फिर सुना जाने लगा हैं।
रिचार्ज के बढ़े दाम के बाद बड़ी संख्या में इन कंपनियों से यूजर्स खासे नाराज चल रह हैं। साथ ही इन कंपनियों की सिम को बीएसएनएल (BSNL) में पोर्ट करा रहे हैं ऐसा इसलिए, क्योंकि बीएसएनएल (BSNL) ने रिचार्ज के दाम नहीं बढ़ाए हैं।
Patanjali Sim Card: महंगे हुए रिचार्ज के बीच बाबा रामदेव लाए नया पतंजलि सिम कार्ड, जानें खबर के पीछे क्या है सच्चाई?#PatanjaliSIMcard #SIMcard #PatanjaliSIM
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/wBoKdakJuI pic.twitter.com/NfMEclfsq0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 16, 2024
पंतजलि लाया नई सिम!
प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज में बढ़ोतरी होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है।
वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव की पतंजलि ने नई 5G सिम कार्ड को लॉन्च कर दिया है।
इसमें पतंजलि कंपनी की सिम कार्ड को स्वदेशी सिम कार्ड के नाम से भारत में पेश किया है। इसमें बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के साथ मिलकर पंतजलि ने ये सिम लॉन्च की है।
वायरल हो रहा पंतजलि सिम का रिचार्ज प्लान
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के अनुसार में पतंजलि के सिम में ग्राहकों को 144 रुपए का रिचार्ज करना होगा इस रिचार्ज को कराने पर आपको हर रोज 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलने वाली है। इस मैसेज में यह भी कहा गया है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट पर 10% की छूट भी देगी।
वायरल खबर के पीछे का सच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश से मिली जानकारी के अनुसार यह सिम कार्ड बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ साझेदारी कर पेश की है।
इसमें ऐसा कहा गया है कि ये सिम कार्ड से देश के गरीब लोगों के लिए काफी बेहतर होने वाली है। इस पतंजलि सिम कार्ड की खास बात यह है कि अगर कोई रिचार्ज नहीं करता है तो भी उसका सिम कार्ड बंद नहीं होगा।
इसी के साथ वायरल मैसेज के अनुसार पतंजलि का सिम कार्ड लेने वाले को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की भी सुविधा देखने को भी मिलेगी।
सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रही ये जानकारी पूरी तरह से झूठी और गलत है। किसी भी कंपनी को मोबाइल सेवा शुरू करने के लिए दूससंचार विभाग से इसका लाइसेंस लेना होता है और हाल फिलहाल पतंजलि इस तरह के किसी व्यापार में नही उतरी है।
यह भी पढ़ें- पिज्जा, बर्गर की तरह ऑनलाइन घर आएगी शराब: सरकार कर रही खास नीति तैयार! जानें क्या है इसकी पूरी डिटेल