Sanchi Milk Price Hike in Hindi: सब्जियों के आसमान छूते दामों के बीच आम जनता को महंगाई को एक और बड़ा झटका लगा है जहां सांची ने दूध के दाम के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें 15 जुलाई से लागू हो गई हैं।
Bhopal: MP में सांची दूध हुआ मंहगा,दुग्ध संघ ने 2 रुपये बढ़ाए दाम#MPNews #Bhopal #sanchimilk #sanchidairy #pricehikeofdailycommodities #hike pic.twitter.com/9dZplJEGcl
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 16, 2024
इन शहरों में बढ़े दूध के रेट
आम जनता महंगाई की मार से परेशान हैं। एक तरफ सब्जियों के रेट बढ़े हैं तो वहीं अब प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने आम जनता को बड़ा झटका देते हुए दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
देशभर में इन दिनों जहां महंगाई के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब एक बार फिर एमपी में सांची का दूध महंगा (Sanchi Milk Price Hike) हो गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए हैं।
इतने रुपए बढ़े रेट
एमपी में सांची दूध महंगा हो गया है। भोपाल दुग्ध संघ (Bhopal Milk Sangh) ने 2 रुपये बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें 50 रुपए वाले चाय स्पेशल दूध का रेट अब बढ़कर 52 रुपये हो गया है। तो वहीं टोंड मिल्क 52 से 54 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं फुल क्रीम दूध के दाम 64 से 66 रुपये कर दिए गए हैं। नई दरें बीते दिन यानी 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।
पहले इस कंपनियों ने बढ़ाए थे दाम
आपको बता दें कि बीते दिन पहले अमूल से लेकर देवभोग तक के दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। अब सांची दूध (Sanchi Milk) के दामों में भी इजाफा किया गया है।
कर्नाटक दुग्ध फेडरेशन (केएमएफ) ने भी नंदिनी दूध की कीमत बढ़ाई थी।
वृद्धि के बाद अब नंदिनी दूध (Nandini Milk) के 550 मिलीलीटर की थैली 24 रुपए में मिलेगी। वहीं, 44 रुपए में 1050 मिलीलीटर दूध की थैली मिलेगी। बात करें एक लीटर देवभोग दूध के दाम की तो 55 से बढ़कर वो 57 रुपए हो गया है।
भोपाल में दूध की कुल खपत
भोपाल में खुले दूध की बिक्री पैकेड वाले दूध से ज्यादा होती है। जानकारी के अनुसार एक अनुमान के मुताबिक यहां 6 से 8 लाख लीटर दूध प्रतिदिन बिकता है। पैकेट वाले दूध में भोपाल में सबसे ज्यादा 3 लाख लीटर दूध सांची (Sanchi Milk) का बिकता है।
इसमें अमूल दूध (Amul Milk) की खपत 60 हजार लीटर है। भोपाल में सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी का दूध भी पैकेट में बिकता है।
सौरभ और श्रीधी का करीब 1 लाख लीटर दूध भोपाल जिले में बिकता है। वहीं, मदर डेयरी ब्रांड का दूध शहर में ही बिकता है।
यह भी पढ़ें:
Liquor Shop Closed: CG में मोहर्रम के मौके पर ड्राई डे घोषित, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: मध्य प्रदेश की इन ट्रेनों का बदला समय; ये रहेगा नया शेड्यूल