IRCTC Kashi- Ayodhya- Puri Tour Package: सितंबर महीने में धार्मिक स्थल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक किफायती ट्रेन टूर पैकेज लॉन्च किया है।
इस पैकेज में आपको पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या घूमने का मौका मिलेगा। इस ट्रिप की शुरुआती कीमत मात्र 17,200 है।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Puri, Gangasagar, Bhavya Kashi Yatra with Ramlalla Darshan (WZBG26)
डेस्टिनेशन कवर- पुरी: जगन्नाथ पुरी मंदिर
कोलकाता: काली माता मंदिर और गंगा सागर
गया: विष्णुपद मंदिर और बोधगया
वाराणसी: काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
अयोध्या: श्री राम जन्म भूमि
टूर की अवधि- 9 रात और 10 दिनों
मील प्लान- दोनों समय का खाना, नाश्ता
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान की तारीख- 20 सितंबर, 2024
बोर्ड- डिबोर्ड- इस टूर पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से होगी.
इतना होगा किराया
आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ट्रेन का स्लीपर क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकते हैं. इसके हिसाब से आपके पैकेज का रेट भी अलग-अलग होगा. अगर इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 17,200 रुपये चुकाने होंगे.
अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 27,750 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं, कंफर्ट कैटेगरी (सेकेंड एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 36,500 रुपये खर्च करने होंगे.
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस ट्रेन पैकेज का लुत्फ इंदौर रेलवे स्टेशन से ले सकते हैं। इंदौर रेलवे स्टेशन से आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IRCTC South India Package: ठंड की शुरुआत से पहले बना लें साउथ इंडिया घूमने का प्लान, खाने और होटल की भी मिलेगी सुविधा
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
The PURI, GANGASAGAR, BHAVYA KASHI YATRA WITH RAMLALLA DARSHAN promises to touch your soul, giving you a fresh breath of divinity and purity.
Book your seats now – https://t.co/7fAEWjcjbi#DekhoApnaDesh #DivineJourney #SpiritualTour #HolyPilgrimage #SoulfulExperience pic.twitter.com/Nh8xoQniE0
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) July 12, 2024
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप पुरी, कोलकाता, अयोध्या, गया और वाराणसी दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।