साय सरकार ने तत्कालीन भूपेश सरकार की एक और योजना को बंद करने का फैसला लिया है…राजीव मितान क्लब योजना के बाद अब छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक भी बंद होने जा रहा है…पिछले साल ओलिंपिक की शुरुआत हरेली के दिन यानी 17 जुलाई को भूपेश सरकार ने की थी…इस बार साय सरकार ने इसके लिए बजट शून्य कर दिया है…खेल एवं युवक कल्याण विभाग की मानें तो नई सरकार में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होने जा रही है…इसके तहत पारंपरिक खेलाें को बढ़ावा भी दिया जाएगा, लेकिन यह छत्तीसगढ़ ओलिंपिक से थोड़े बदले फार्मेट में होगा…इसमें जो जिले जिस खेल की मांग करेंगे, वहां उन खेलाें का आयोजन होगा…यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि बस्तर के पारंपिक खेल अलग होते हैं और सरगुजा के अलग। अब विभाग सभी जिलों से डिमांड मंगाने जा रहा है, इसके बाद पारंपरिक खेलों का नया फार्मेट तैयार होगा…
MP Weather Update: MP के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, भोपाल समेत कई जिलों में छाया कोहरा
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी...