Farmers Protest: पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के 6 दिन बाद भी शंभू बॉर्डर नहीं खोला गया है। शंभू बॉर्डर पर फिर से किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने वज्र वाहन बढ़ा दिए हैं।
वहीं, हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। दरअसल, चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि जैसे ही शंभू बॉर्डर खुलेगा, किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ सामान इकट्ठा करना है।
दरअसल, 10 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था। इस आदेश के मुताबिक कल यानी 17 जुलाई को एक सप्ताह का समय पूरा हो जाएगा।
कार्यालय का घेराव करेंगे किसान
बता दें कि किसान 17 और 18 जुलाई को अम्बाला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान किसान उनका रास्ता रोके जाने का विरोध करेंगे।
22 जुलाई को होगी बैठक!
22 जुलाई को दिल्ली में किसानों ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक का अनुरोध किया है।
खबर अपडेट हो रही है…