अमरवाड़ा से बीजेपी के विधायक कमलेश शाह को जल्द ही मोहन कैबिनेट में जगह मिल सकती है… हालांकि मंत्री बनने के लिए अमरवाड़ा विधायक को 17 जुलाई तक का इंतजार करना होगा… दरअसल राज्यपाल मंगुभाई पटेल 17 जुलाई तक गुजरात में निजी प्रवास पर हैं… इसके चलते अगर मुख्यमंत्री मोहन यादव नए विधायक को मंत्री बनाना चाहेंगे तो उन्हें राज्यपाल के लौटने तक का इंतजार करना होगा… अमरवाड़ा उपचुनाव में 3 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते कमलेश शाह का मंत्री बनना लगभग तय है… राजनीतिक पंडितों की मानें तो जुलाई महीने में ही मोहन कैबिनेट का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है… इससे पहले 8 जुलाई को रामनिवास रावत ने अकेले मंत्री पद की शपथ ली थी… उन्हें भी जल्द विभाग आवंटित होने की उम्मीद है… रामनिवास रावत को शपथ दिलाने के दौरान ही सरकार ने संकेत दिए थे कि जल्दी ही कमलेश प्रताप शाह को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी… सीएम यादव ने खुद अमरवाड़ा जाने के पहले यह बयान मीडिया को दिया था….