हाइलाइट्स
-
15 जुलाई तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन
-
प्रदेशभर में अभी ये स्थिति
-
30 जुलाई तक फीस जमा होगी
MP Bed College Admission: प्रदेश के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में Bed, Med और BPD जैसे कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। इन सारे कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्र एक बार फिर से 11 जुलाई से नामांकन शुरू हो गए हैं।
इसकी अंतिम तारीख 15 जुलाई है। पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके छात्र भी चॉइस फिलिंग दोबारा कर सकेंगे। उन्हें रजिस्ट्रेशन दोबारा कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
19 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट आएगी। फिर दूसरी लिस्ट 25 जुलाई को आएगी। दरअसल, DAVV से संबद्धता प्राप्त 69 कॉलेजों की 7150 सीटों में से 1500 से ज्यादा सीटें खाली हैं, जबकि प्रदेशभर की 59 हजार में से 20 हजार से ज्यादा खाली रहने की जानकारी आई है।
प्रदेश में अभी ये स्थिति
प्रदेश में बीएड कोर्स में पूरे 662 कॉलेज हैं जिसमें 58750 सीटें हैं जिसमें 47305 सीट पर एडमिशन हो गए हैं 11445 सीट खाली हैं।
प्रदेश में एमएड कोर्स में पूरे 65 कॉलेज हैं जिसमें 3275 सीटें हैं जिसमें 1446 सीट पर एडमिशन हो गए हैं 1829 सीट खाली हैं।
प्रदेश में बीएबीएड कोर्स में पूरे 50 कॉलेज हैं जिसमें 3450 सीटें हैं जिसमें 1446 सीट पर एडमिशन हो गए हैं 1829 सीट खाली हैं।
फीस जमा करने की ये होगी लास्ट डेट
इसके लिए मेरिट आधार पर कॉलेज अलॉट होगा। 30 जुलाई तक छात्रों को अलॉट कॉलेज में फीस जमा करनी होगी। फिर 31 जुलाई तक नए एडमिशन वाले व पिछले तीनों राउंड में प्रवेश लेने वाले छात्रों को हेल्प सेंटर पर जाकर मूल दस्तावेजों का पुनः सत्यापन करवा सकेंगे।
बीएड एक्सपर्ट पं. रामबाबू शर्मा व मोहित यादव ने कहा छात्रों को अलॉट हुए कॉलेज में प्रवेश लेना होगा, अन्यथा मौका नहीं मिलेगा। नए राउंड में कई नए रजिस्ट्रेशन होंगे, पुराने छात्र चॉइस फिलिंग अपग्रेड कर कॉलेज की प्राथमिकता बदल सकते हैं।
ये रहे इम्पॉर्टन्ट डेट
छात्रों को 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा।
11 से 16 जुलाई तक आनलाइन दस्तावेज सत्यापन होंगे।
19 को मेरिट लिस्ट जबकि 25 जुलाई को लिस्ट आएगी।
अभी प्रदेशभर में बीएड में 11 हजार 445 सीट खाली हैं।