मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार हुई है… पहले लोकसभा और अब विधानसभा चुनाव में अपना गढ़ गंवाने वाले कमलनाथ के सियासी भविष्य को लेकर भी अब सियासी गलियारों में सवाल उठने लगे हैं… फिलहाल कमलनाथ ने उपचुनाव की हार को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है… हालांकि इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ मुंबई में अनंत अंबानी के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए हैं…जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन तस्वीरों की चर्चाएं हो रही हैं. लोग इन तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि “अगर थोड़ा वक्त उपचुनाव में भी देते तो परिणाम बदल सकते थे…..आपको बता दें कि देश के मशहूर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. देश और दुनिया के फिल्म, राजनीति, खेल समेत कई दूसरे जगत से जुड़ी हस्तियां इस शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं…. कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और विवेक तंखा भी अंबानी के समारोह में शामिल हुए….