मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार हुई है… पहले लोकसभा और अब विधानसभा चुनाव में अपना गढ़ गंवाने वाले कमलनाथ के सियासी भविष्य को लेकर भी अब सियासी गलियारों में सवाल उठने लगे हैं… इस बीच पूर्व छिंदवाड़ा सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने भी इस हार पर प्रतिक्रिया दी है… उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बीजेपी और कमलेश शाह पर निशाना साधा है… नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जनता जितवा रही थी पर सत्ता का दुरुपयोग कर बीजेपी ने छल पूर्वक जीत हासिल की है… शासन-प्रशासन का भरपूर दुरुपयोग, धनबल और छल कपट से बीजेपी ने भोले-भाले प्रत्याशी को चुनाव में हराया है…वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी जो कांग्रेस पार्टी से तीन बार के विधायक रहे है उन्होंने पिछले चुनाव में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में लगभग 25000 मतों से जीत दर्ज की थी …. आज के उपचुनाव में शासन प्रशासन की मदद से मामूली मतों के अंतर से जीत, शर्मनाक हार के बराबर है ….अमरवाड़ा की जनता सच्चाई की गवाह है… आने वाले चुनाव में बीजेपी को अमरवाड़ा की जनता सबक़ ज़रूर सिखाएगी…