हाइलाइट्स
-
पीएम खरीफ फसल बीमा 2024 के पंजीयन शुरू
-
खरीफ की सभी फसलों का होगा बीमा
-
अलग-अलग फसलों की प्रीमियम दर निर्धारित
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा किए जाने का काम शुरू हो गया है। फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसलों का बीमा किया जा रहा है। बीमा कराने के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2024) मौसम खरीफ वर्ष 2024 की शुरुआत हो गई है। इस योजना में धान सिंचित, धान असिंचित, उड़द, मूंग, मूंगफली, कोदो, कुटकी, मक्का, अरहर /तुअर, रागी व सोयाबीन की फसलें शामिल की गई है।
आपदा के नुकसान को कवर करता है बीमा
बता दें कि बारिश के मौसम में प्राकृतिक आपदा- सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई बार फसलों को तबाह कर देता है। इन्हीं आपदाओं से होने वाले नुकसान की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2024) का बीमा मदद करता है।
खरीफ वर्ष 2024 के तहत जिले में अधिकाधिक किसानों से बीमा कराने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
बीमा कराते समय ये दस्तावेज जरूरी
उप संचालक कृषि पी डी हथेस्वर ने जानकारी दी कि किसान अपना आधार कार्ड खरीफ वर्ष 2024 के लिए 31 जुलाई 2024 से पहले बैंक में अपडेट करा लें। बैंक खाते में केवाईसी करा लें। आधार नंबर के प्रमाणिकरण के अभाव में फसल बीमा पोर्टल पर मान्य नहीं होगा।
जो किसान नए हैं, अऋणी हैं, उन किसानों को दस्तावेज प्रस्तुत करना जरूरी है। इसमें फसल लगाने वाले सभी अऋणी किसान प्रस्ताव पत्र के साथ आधार कार्ड, भूमि प्रमाण-पत्र (बी-1, पी-2), बैंक पासबुक, आईएफएससी कोड, बैंक का पता साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र और प्रस्तावित फसल बोने का स्वघोषणा पत्र, मोबाइल नंबर व बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानों के लिए फसल साझा, कास्तकार का घोषणा पत्र आदि दस्तावेज देना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Balodabazar Accident: पुलिस की गाड़ी में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, चार जवान घायल; 4 मवेशी की मौत
नुकसान होने पर मिलेगा बीमा
बता दें कि किसानों को प्राकृतिक आपदा को कवर करने के लिए बीमा जरूरी है। इसी के तहत फसल बीमा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2024) की शुरुआत की गई है। इसी उद्देश्य के साथ धान सिंचित के लिए बीमा राशि 60 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 1200 रुपए तय की गई है।
असिंचित के लिए बीमा राशि 43 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिलेगी। इसका प्रीमियम 860 रुपए है। इसी तरह उड़द और मूंग के लिए बीमा राशि 22 हजार प्रति हेक्टेयर है। प्रीमियम 460 रुपए तय की है। मूंगफली की बीमा राशि 42 हजार प्रति हेक्टेयर व प्रीमियम 840 रुपए।
कोदो की बीमा राशि 16 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 3200 रुपए तय की गई है। कुटकी की बीमा राशि 17 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दी जाएगी, प्रीमियम 340 रुपए है। मक्का की बीमा राशि 36 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिलेगी, प्रीमियम 720 रुपए है।
अरहर की बीमा राशि 35 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 700 रुपए निर्धारित की गई। रही की बीमा राशि 15 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 300 रुपए और सोयाबीन की बीमा राशि 41 हजार मिलेगी। जबकि इसकी प्रीमियम 820 रुपए निर्धारित की है।
इस संबंध में और ज्यादा जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/farmer से जानकारी प्राप्त करें।