Bihar Kishanganj Road Accident: बिहार के किशनगंज में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में काफी लोग घायल भी हुए हैं। ये दर्दनाक हादसा पौआखाली के पेटभरी के समीप नेशनल हाईवे 327ई पर हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईवे पर स्कॉर्पियो और डंपर में भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों ने इस भयंकर हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
गांड़ी में फंसा ड्राइवर
बिहार के किशनगंज में स्कॉर्पियो और डंपर के बीच टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर का शव स्कॉर्पियो गाड़ी से बाहर निकाला गया।
वहीं, इस हादसे के बाद बाकी के शव गाड़ी के आसपास ही मिले। बता दें कि गाड़ी में छोटे-छोटे बच्चे भी घायल हुए हैं, जो कि हादसे के बाद चीख-पुकार रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क हादसे में मरने वाले सभी लोग जोकीहाट थाना के थपकोल के रहने वाले हैं।
पश्चिम बंगाल जा रहे थे लोग
पौआखाली थाना इलाके के पेटभरी के पास NH-327E पर हुआ यह खतरनाक हादसे में डंपर चालक भी गंभीर घायल हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर चालक भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही यह हादसा हुआ, तुरंत घटनास्थल के नजदीक लोग उनकी मदद करने के लिए पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बच्चों को उठाया और उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल के लेकर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लोग बिहार के अररिया से पश्चिम बंगाल बागडोगरा जा रहे थे।
स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे
NH-327E हाईवे पर डंपर और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए, जबकि डंपर का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश सिंह पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इस भीषण हादसे में गलती किसकी है।
ये भी पढ़ें- What is USA Secret Service: क्या होती है सीक्रेट सर्विस सुरक्षा? जिसने बचाई पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जान
ये भी पढ़ें- Irfan Pathan Magical Ball: इरफान की खतरनाक स्विंग के आगे पाकिस्तानी कप्तान ढेर, बॉल देख उड़ जाएंगे होश; देखें Video