हाइलाइट्स
-
कहीं आप भी नहीं करते ऐसे ट्रांजैक्शन
-
आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस
-
कौन से पांच ट्रांजैक्शन हैं शामिल
Income Tax Knowledge and Rules in Hindi: आज के समय में हर कोई फ्यूचर को लेकर फायनेंशय रूप से सिक्योर होना चाहते हैं। ऐसे में जानकारी के अभाव में कई बार ऐसे गलत या नियम के विरुद्ध ट्राजैक्शन कर जाते हैं जिनसे उन्हें लीगल समस्याएं हो सकती है। आसान रूप से कहें कि आपको इनकम टैक्स Income Tax का नोटिस आ सकता है।
ऐसे में चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन कौन से ट्रांजैक्शन हैं जिन्हें करने पर आपको इनकम टैक्स Income Tax का नोटिस आ सकता है। या निवेश करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
ऐसे बच सकते हैं इनकम टैक्स के नोटिस से
टैक्स बचाने के चक्कर में लोग कहीं भी पैसों का लेनदेन कर देते हैं। पर आपको ऐसा करना भारी पड़ सकता है। दरअसल टैक्स चोरी करने वालों इनकम टैक्स विभाग की रडार पर बने रहते हैं ऐसे में यदि आप भी ज्यादा पैसों का लेनदेन करते है। तो आपको ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
आइए जानते हैं ऐसे कौन से ट्रांजैक्शन हैं जिन्हें करने पर आपको इनकम टैक्स का नोटिस मिल सकता है।
1: FD पर इनकम टैक्स नोटिस
यदि आप एक फायनेंशियल ईयर में 10 लाख से ज्यादा की एफडी करते हैं तो ऐसे में आपको आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि आप एक साल में 10 लाख से ज्यादा की एफडी न करें।
2:सेविंग अकाउंट्स में इतना ट्रांजैक्शन
एक फायनेंशियल ईयर में एक या अलग—अलग अकाउंट में 10 लाख से ज्यादा रुपए जमा करने पर भी आपको आयकर का नोटिस आ सकता है। ऐसे में अगर आप इसके विकल्प के रूप में सोना खरीदते हैं तो आपको इससे फायदा हो सकता है।
3: इतने लाख की अचल संपत्ति की खरीदने पर
यदि आप 30 लाख या उससे ज्यादा की अचल संपत्ति खदीदते हैं तो इस कंडीशन में प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट टैक्स अथोरिटी का बताता है। ऐसे में यदि आप भी इस तरह की कोई प्रॉपटी खरीदते हैं तो ऐसे में आपको पहले ही पूरी तरह नियमानुसार प्रॉपर्टी की खरीदारी करनी चाहिए। ताकि आप इनकम टैक्स के नोटिस से बच सकें।
4: 10 लाख से ज्यादा के म्यूचुअल फंड्स खरीदने पर
यदि आप एक साल में 10 लाख से ज्यादा के म्यूचिअल फंड, डिबेंचर्स या बॉन्ड खरीदते हैं तो आपको टैक्स आथोरिटी की ओर से नोटिस आ सकता है।
5: विदेशी मुद्रा या विदेशी संपत्ति खरीदने पर
अगर आपके पास कहीं से विदेशी मुद्रा आती है या आपने विदेश में प्रॉपर्टी (Property Above 10 Lakh) खरीदी है तो इस कंडीशन में भी आपको इनकम टैक्स का नोटिस (Income Tax Notice) आ सकता है। आपको बता दें ये मुद्रा या प्रॉपर्टी 10 लाख से अधिक होगी तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इसमें विदेशी यात्री चेक, विदेशी डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Debit Credit Card ) शामिल है।
यह भी पढ़ें:
knowledge Google Search : सावधान! कहीं आप भी तो सर्च नहीं करते Google Search पर ये चीजें, होगी सीधी जेल!