Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कंस्ट्रक्शन कारोबारी (Chhattisgarh Crime News) प्रह्लाद राय अग्रवाल पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की गई है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पहली गोली हवा में फायर की थी जबकि दूसरी गोली उन्होंने सीधा उनकी कार पर चलाई थी, जो कि सीधा शीशे पर जाकर लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना को अंजाम लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग ने दिया है। तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास ही कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल का ऑफिस है। इस घटना को सुबह 11 बजे अंजाब दिया गया है।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस वारदात को सिर्फ डराने के इरादे से किया गया है, जिससे की कंस्ट्रक्शन कारोबारी (Chhattisgarh Crime News) उन्हें लेवी की रकम दे सकें। हालांकि, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को किन लोगों ने औ क्यों की है। पुलिस जांच में जुट गई है।
2 बाइक सवारों ने चलाई थी गोलियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वारदात को दो बाइक सवालों ने अंजाम दिया है। उन्होंने पहली गोली हवा में और दूसरी गोली कार पर फायर की थी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उन दोनों आरोपियों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। हालांकि, यह घटना नजदीक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
झारखंड में सड़क निर्माण कर रही है अग्रवाल की कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रह्लाद अग्रवाल सूरजपुर जिले के रहने वाले हैं और उनके बेटे राजेश अग्रवाल की कंपनी छत्तीसगढ़ की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है। उनकी यह कंपनी सड़क निर्माण से जुड़े कार्य करती है। उन्हें हाल ही में झारखंड में एक सड़क निर्माण का काम मिला था।
पुलिस ने की नाकेबंदी-ASP
घटना के बाद रायपुर एडिशनल एएसपी लखन पटले ने कहा कि पचपेड़ी नाके से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड पर कारोबारी के ऑफिस के सामने दो बाइक सवाल फायरिंग करके फरार हो गए हैं। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग का नाम आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग के बाद शूटर तेलीबांधा के पास अनुपम नगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर अपनी बाइक रोड के किनारे छोड़कर चले गए। उन्हें यह पता था कि अगर वह बाइक के साथ भागते हैं को नाकेबंदी के दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक का नंबर झारखंड पासिंग का है। वहीं, पुलिस को आशंका है कि यह बाइक चोरी की हो सकती है। साथ ही इसमें फेक नंबर प्लेट का यूज भी हो सकता है।
पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से बाइक से कुछ फिंगर प्रिंट लिए हैं। साथ ही वह आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाले रहे हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस वारदात में लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के गुर्गों का हाथ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- CG Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- संविधान हत्या दिवस कहना बाबा साहब का अपमान
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 16 साल की नाबालिग हुई गर्भवती, अधीक्षिका ने कराया गर्भपात; फिर ऐसे हुआ खुलासा