MP Bhopal Route Divert Metro Work: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो निर्माण का काम जोरों पर हैं। जिसके चलते शहर के कई मार्गों पर रूट डावयर्ट (Bhopal Route Divert in Hindi) चल रहा है।
यही कारण है कि मेट्रो प्रोजेक्ट (Bhopal Metro Project) के चलते कल यानी 14 जुलाई से 9 अगस्त तक पुल बोगदा से गुजरने वाला ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। हालांकि इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। जहां लोग आवाजाही कर सकेंगे।
इस रूट पर होना है निर्माण कार्य
आपको बता दें मेट्रो रेल परियोजना (Bhopal Metro Project) के निर्माण कार्य के अंतर्गत अब पुल बोगदा के पास नया मेट्रो स्टेशन (Metro Station Bhopal) का निर्माण कार्य किया जाना है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल बोगदा पर आने वाले तीनों तरफ के मार्ग को बंद कर कर दिया गया है।
ट्रेफिक पुलिस द्वारा यहां से गुजरने वाला ट्रैफिक रविवार 14 जुलाई से 9 अगस्त तक के लिए डायवर्ट (Bhopal Route Divert from 14 july to 3 august) कर दिया है। हालांकि इसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस (Traffic Police) को दे दी गई हैं।
ये रास्ते रहेंगे बंद
• भारत टॉकीज से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक।
• जिंसी धर्मकांटा से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहा तक।
• प्रभात चौराहा से (बोगदा पुल होकर) जिंसी धर्म कांटा तक एवं भारत टॉकीज तक।
सभी वाहनों के लिए ये रहेगा वैकल्पिक मार्ग
• प्रभात चौराहा (Bhopal Prabhat Chouraha) से बोगदा पुल (Pul Bogda) होकर भारत टॉकीज अथवा प्लेटफॉर्म-6 की ओर आवागमन के लिए प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, स्टेशन बजरिया-भारत टॉकीज ओवर ब्रिज-संगम टॉकीज होकर भारत टॉकीज एवं प्लेटफॉर्म – 6 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
• भारत टॉकीज अथवा प्लेटफॉर्म- 6 से प्रभात चौराहे की ओर जाने के लिए संगम टॉकीज-भारत टॉकीज ओवर ब्रिज-अशोका गार्डन से आ जा सकेंगे।
हल्के व दो पहिया वाहन के लिए ये रहेगा वैकल्पिक मार्ग
• मैदा मिल रोड से जिसी धर्म कांटा होकर भारत टॉकीज की ओर आने-जाने वाले वाहन मैदा मिल रोड, स्लॉटर हाउस, जिंसी पुलिस चौकी, शिव मंदिर, पुल पात्रा से भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
• भारत टॉकीज से मैदा मिल रोड की ओर आवागमन के लिए भारत टॉकीज (Bharat) , पुल पात्रा, शिव मंदिर, नीम वाली सड़क, जिंसी धर्म कांटा, स्लाटर हाउस होकर मैदा मिल की ओर आ-जा सकेंगे।
नोट: ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे बदले हुए मार्ग से आवागवन करें। किसी भी तरह की असुविधा होने पर वाहन चालक यातायात हेल्पलाइन फोन नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Nail Cutting Days: शनिवार-रविवार को नाखून काटने से क्या होता है, क्या कहता है ज्योतिष
Nail Cutting Days: शनिवार-रविवार को नाखून काटने से क्या होता है, क्या कहता है ज्योतिष
Saving Account Benefits: सेविंग अकाउंट को कैसे मैनेज करें? ताकि भविष्य हो सुरक्षित, पढ़ें पूरी डिटेल