हाइलाइट्स
-
भोपाल RTO जितेंद्र शर्मा को हटाने की मांग
-
विधायक रामेश्वर शर्मा का परिवहन मंत्री को पत्र
-
काम से असंतुष्ट होने की वजह से विरोध
MP News: हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल RTO जितेंद्र शर्मा को हटाने की मांग की है। उन्होंने परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखा है।
रामेश्वर शर्मा ने पत्र में क्या लिखा ?
विधायक रामेश्वर शर्मा ने पत्र में लिखा कि भोपाल परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने नियुक्ति से लेकर आज तक कोई भी काम संतुष्टिजनक तरीके से नहीं किया है।
जितेंद्र शर्मा पर आरोप
विधायक रामेश्वर शर्मा ने पत्र में जितेंद्र शर्मा पर परिवहन कार्यालय में तानाशाही करने के आरोप लगाए हैं।
परिवहन मंत्री से जितेंद्र शर्मा को हटाने की मांग
विधायक रामेश्वर शर्मा ने परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह से जितेंद्र शर्मा को हटाने की मांग की है। उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल के पद पर स्थायी नियुक्ति की जाए।
जितेंद्र शर्मा के पास है चार्ज
भोपाल RTO संजय तिवारी के रिटायर हो चुके हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद से जितेंद्र शर्मा के पास चार्ज है।
भोपाल RTO के खिलाफ एजेंट्स की हड़ताल
भोपाल RTO के नए आदेश के खिलाफ एजेंट्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उन्होंने नया आदेश वापस लेने की मांग की है। भोपाल RTO ने नया आदेश दिया है, जिसमें लिखा है कि वाहन ट्रांसफर के वक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए व्यक्ति का मौजूद रहना जरूरी है।
परिवहन सलाहकार संघ ने जमकर किया विरोध
11 जुलाई को भोपाल RTO के नए आदेश के खिलाफ RTO कैंपस के सामने परिवहन सलाहकार संघ की अगुवाई में सभी एजेंट्स ने जमकर नारेबाजी की।
आदेश वापस लेने तक काम बंद
एजेंट्स का कहना है कि जब तक RTO अपनी मनमानी करेंगे और आदेश को वापस नहीं लेंगे तब तक काम बंद रहेगा। परिवहन सलाहकार संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जब सिस्टम ऑनलाइन है, तो फिर ऑफलाइन डॉक्यूमेंट्स लेने और साइन कराने के लिए लोगों को RTO ऑफिस बुलाना गलत है।
ये खबर भी पढ़ें: Indore: नाइट कल्चर बंद, अब रात को नहीं खुलेंगे मॉल और दुकानें, जानें वजह
ऑनलाइन व्यवस्था के बाद भी जाना पड़ेगा RTO ऑफिस
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन व्यवस्था लागू है। वाहन फोन एप पर रि-रजिस्ट्रेशन और तमाम सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। भोपाल RTO के नए आदेश में सभी को RTO ऑफिस बुलाने की बात कही गई है। ऐसे में राजधानी भोपाल के लोगों को सिर्फ डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर RTO ऑफिस जाना पड़ेगा।