TVS Jupiter CNG: अभी दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहे हैं जो काफी दमदार परफॉरमेंस व किफायती राइडिंग कॉस्ट पर चलते हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करने के पीछे ऑटोमोटिव ब्रांड का टारगेट है एक लौ कॉस्ट फ्यूल और प्रदुषण पर कंट्रोल है।
इसके चलते हाल ही में बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल को कुछ समय पहले ही लांच किया है।
बजाज के बाद TVS CNG स्कूटर लाने को तैयार: बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत@tvsmotorcompany #bajaj #tvs #TVSscooty #cngscooter #tvsjupiter #CNG #newscooterlaunch
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/s1Yf11TDxD pic.twitter.com/3umXCmtnP0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 12, 2024
इस नई बाइक का नाम Freedom 125 CNG रखा गया है। बजाज के बाद TVS भी CNG स्कूटर लाने को तैयार है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो TVS कुछ समय में ये शानदार स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इसमें आपको शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज मिलने वाला है।
आज हम आपको इसकी कुछ लीक डिटेल की जानकारी देने वाले हैं।
इसमें मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो TVS Jupiter CNG में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिस्क ब्रेक, ओडोमीटर, बड़ा सीएनजी टैंक, अलॉय व्हील के साथ कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेललैंप भी मिल सकती है। TVS के ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। कंपनी मार्केट में इसे पेश करने की तैयारी कर रही है।
शुरू हो चुका है इंजन पर काम
TVS कंपनी ने अपने इस CNG इंजन पर काम करना भी शुरू कर दिया है। वहीं इसका कोडनेम U740 रखा गया है।
इसके अलावा इसका CNG (सीएनजी) वेरिएंट पैट्रोल वेरिएंट के मुकाबले बेहतरीन माइलेज देने वाला साबित हो सकता है।
इसके अलावा TVS मोटर्स की बाजार में हिस्सेदारी करीब 18 प्रतिशत तक है। इसके साथ ही ये देश की तीसरी बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बन गई है।
3.15 मिलियन वाहन बिक्री के साथ TVS अब देश की तीसरी बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी बन गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि ये स्कूटर 60 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम हो सकता है।
क्या हो सकती है इस खास वेरीएंट की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को करीब 1 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है।
वहीं इस स्कूटर के पैट्रोल वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 79 हजार रुपये से शुरू होकर 90 हजार रुपये तक जा सकती है।
इसके साथ ही इसका सीएनजी वेरिएंट 2025 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। कंपनी की मानें तो लॉन्च के बाद इसकी सारी डिटेल ग्राहकों को पता लग जाएगी।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने बनाई स्मार्ट फैक्ट्री: इंसानों के बिना 24 घंटे होगा काम, 365 दिन चलेगी फैक्ट्री, हर साल बनेंगे 1 करोड़ फोन