हाइलाइट्स
-
मुख्य सचिव ने गड़बड़ी रोकने दिए निर्देश
-
प्रदेश में आठ भर्ती परीक्षाएं आयोजित होंगी
-
हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे
CG Vyapam Exam Update: देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। वहीं कोर्ट भी सरकार को इस पर सख्ती बरतने के लिए कह चुकी है।
अब केंद्र सरकार ने परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने अभियान शुरू कर दिया है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में भी अब परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने सख्ती बरती जाएगी।
इसको लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भर्ती परीक्षाओं में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में व्यापमं (CG Vyapam Exam Update) के द्वारा आने वाले समय में 8 भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। इसको लेकर व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान अलग-अलग तिथियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
इन तारीखों में होंगे एग्जाम
व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam Exam Update) के द्वारा छत्तीसगढ़ में अलग-अलग तारीखों में एग्जाम कराए जाएंगे। इन तारीखों का ऐलान व्यापमं ने कर दिया है। व्यापमं का परीक्षा शेड्यूल इस तरह से है-
सहायक ग्रेड-3 उच्च न्यायालय बिलासपुर भर्ती परीक्षा 28 जुलाई 2024।
प्रयोगशाला सहायक राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर और प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती एग्जाम 25 अगस्त 2024।
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी-डी आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर भर्ती एग्जाम 15 सितंबर 2024।
प्रयोगशाला तकनीशियन उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर भर्ती एग्जाम 29 सितंबर 2024।
मत्स्य निरीक्षक संचालनालय मछली पालन विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती परीक्षा 29 सितंबर 2024।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी संचालनालय कृषि विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती परीक्षा 20 अक्टूबर 2024।
प्रयोगशाला सहायक संचालनालय कृषि विभाग छत्तीसगढ़ 20 अक्टूबर 2024।
हर जिले में नोडल अधिकारी होंगे
बता दें कि देशभर में पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं (CG Vyapam Exam Update) में गड़बड़ी का मामला गर्माया है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भर्ती परीक्षाओं में सावधानी बरतने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके चलते छत्तीसगढ़ में होने वाली एंट्रेंस-कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में सावधानी बरती जाएगी। इसको लेकर जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी संभालेंगे।
वीसी में व्यवस्था के दिए निर्देश
मुख्य सचिव ने मंत्रालय में कमिश्नरों और कलेक्टरों से वीसी में चर्चा की। सभी जिलों में बेहतर परीक्षा (CG Vyapam Exam Update) व्यवस्था को लेकर कलेक्टरों को निर्देश दिए। इसके साथ ही परीक्षाओं को लेकर पहले से तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं।
केंद्र से चलाया जा रहा अभियान
बता दें कि परीक्षाओं (CG Vyapam Exam Update) में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार के संस्थानों में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा पारदर्शिता और पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराई जाए।
इसी अभियान को सांझा करते हुए मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश में आने वाली परीक्षाओं में खास तौर पर सतर्कता और संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Congress Politics: पीसीसी चीफ का ऐलान- 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, होगा जंगी प्रदर्शन
दो परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG Vyapam Exam Update) में लोकसभा चुनाव के बाद दो परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई थी। इसको लेकर कैंडिडेट्स ने जमकर हंगामा भी किया था। छत्तीसगढ़ में नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम में गड़बड़ी हुई थी।
इसके बाद व्यापमं के द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में गड़बड़ी हुई है। नीट यूजी में गड़बड़ी वाले सेंटर के कैंडिडेट्स ने दोबारा से परीक्षा दी। इसी तरह टीईटी के एग्जाम सेंटर वाले कैंडिडेट्स भी 20 जुलाई को दोबारा से एग्जाम देंगे।