Peshab Me Jhag Ka Karan: आज के समय में लोगों के रहन सहन में बहुत बदलाव हो गया है। इसके कारण नई-नई बीमारियां काफी बढ़ गई हैं।
पहले एक समय के बाद ही आपको कोई बीमारी होने का खतरा रहता था पर आज के समय में बीमारियों के लिए किसी एक खास उम्र की जरूरत नहीं है।
आज किसी भी उम्र के लोगों में तमाम बीमारियां देखने को मिल जाती है। आपकी यूरिन यानी पेशाब की आदत आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बता सकती हैं।
Urine me Jhag ka Karan: कहीं आपको भी तो नहीं आता यूरिन मे झाग, हो सकता है खतरनाक बीमारियों का संकेत, जानें कारण और उपाय
पूरी खबर पढ़े : https://t.co/EUCfadGdnp#Health #prevention #casuses #disease #causesofdiseases #HealthTips #healthupdate #healthnews pic.twitter.com/fbYMQI8IJK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 12, 2024
अगर आपका यूरिन गहरे पीले रंग का है या इसमें झाग आ रहा है तो शायद आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है।
यूरिन या पेशाब में झाग आना कई बार बड़ी बीमारियों का संकेत देती है जिसे हम अनजाने में इग्नोर कर देते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आपके भी यूरिन में से ज्यादा झाग आता है तो आपको क्या बीमारियां हो सकती हैं और इस स्थिती में आपको क्या करना चाहिए।
यूरिन या पेशाब में झाग बनने का कारण होने वाली बीमारियां
डायबिटीज की समस्या
कई बार ऐसा देखा गया है कि इंसुलिन के स्तर में अधिक उतार-चढ़ाव के कारण मधुमेह रोगियों में प्रोटीनुरिया की गंभीर समस्या हो जाती है, क्योंकि यह किडनी में रक्त प्रवाह को प्रभावित करता है।
डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे लोगों में किडनी की कार्य करने की क्षमता भी प्रभावित हो जाती है।
जिसके चलते झागदार पेशाब आता है। ऐसी अगर आपके साथ होता है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
शरीर में पानी की कमी
जब आपके शरीर को जितने पानी की जरूरत होती है और आप उससे कम पानी पीते हैं तो आपके शरीर में पानी कम होने लगता है इससे मस्तिष्क से शरीर में पानी को बचाने का संकेत मिलता है और किडनी को रक्त से कम मात्रा में पानी निकालने का निर्देश मिलता है।
जिससे आपको पेशाब झागदार होता है। इसलिए, यदि आपको लगे कि आपका पेशाब थोड़ा असामान्य दिख रहा है, तो सबसे पहले आपको खुद को हाइड्रेट करें। इससे आपकी किडनी भी स्वस्थ रहेगी।
प्रोटीन की मात्रा ज्यादा हो जाना
आज कल नए युवाओं में प्रोटीन खाने की होड़ लगी हुई है। कई बार अधिक प्रोटीन खाने से आपकी किडनी के लिए खून को साफ करना मुश्किल हो जाता है।
खासकर उस समय जब आपको पहले से ही किडनी से संबंधित कोई समस्या हो। कमजोर किडनी की वजह से, आपका शरीर पेशाब के माध्यम से प्रोटीन को ही बाहर निकालना शुरू कर देता है।
पेशाब में बहुत ज्यादा प्रोटीन होने के कारण इस स्थिति को प्रोटीनुरिया कहते हैं। मुख्य रूप से यह समस्या गर्भवती महिलाओं, गठिया और हृदय रोग से पीड़ित लोगों में देखी जाती है। ऐसी हालत में आपको एक बार डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
किडनी से संबंधित हो सकती है बीमारियां
आपको बियर जैसा यानी पीले रंग का पेशाब हो रहा है, तो आप को किडनी से संबंधित समस्या हो सकती है।
किडनी खून को छानकर साफ करती है और अपशिष्ट को पेशाब के रूप में शरीर से बाहर निकाल देती है।
अगर यह प्रक्रिया ठीक से नहीं होती है, तो आपको पेशाब झागदार हो सकता है। आपके पेशाब में बहुत अधिक झाग होना किडनी की बीमारी का संकेत भी हो सकता है।
ऐसी स्थिती में आपको विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेना चाहिए।
थायराइड की हो सकती है समस्या
किडनी और थायराइड एक दूसरे को प्रभावित करते हैं। यदि आपको थायराइड की समस्या है, तो किडनी की कार्य प्रणाली प्रभावित हो जाती है।
ऐसे ही किडनी की कोई बीमारी होने पर यह थायरॉयड ग्रंथि पर भी असर पड़ता है। एक रिपोर्ट की मानें तो थायराइड हार्मोन हमारे शरीर में प्रोटीन संश्लेषण और कोशिका वृद्धि को प्रभावित करते हैं।
यदि थायराइड में कोई समस्या है, तो यह सीधे किडनी को प्रभावित करता है। समस्या अधिक गंभीर होने पर किडनी फेल भी हो सकती है।
ऐसी परिस्थिती में आपके यूरिन का रंग पीला हो सकता है। आपके साथ भी ऐसा होने पर डॉक्टर से बात जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Arjun Ki Chhaal ke Fayde: डायबिटीज से लेकर हार्ट मरीज के लिए बड़े काम की है अर्जुन की छाल, फायदे जानकार रह जाएंगे दंग