CA Topper Neeraj Gupta: इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने 11 जुलाई गुरुवार को सीए मई 2024 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस रिजल्ट सीए इंटर मई 2024 परीक्षा में कुल 18.42 परसेंट छात्र पास हुए हैं. वहीं सीए फाइनल छात्रों का पास प्रतिशत 19.88% रहा है.
इस सीए फाइनल में मध्यप्रदेश के इंदौर के नीरज गुप्ता ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. इंदौर के नीरज ने चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की फाइनल एग्जाम के नतीजों में AIR-6 हासिल की है. इतना ही नहीं नीरज मध्यप्रदेश के इकलौते स्टूडेंट हैं जिनका नाम सीए फाइनल में आया है.
नीरज के पिता अकाउंट्स संभालते थे जहां से नीरज को CA बनने का आईडिया आया था. आज हम आपको नीरज गुप्ता की सक्सेस स्टोरी (success story) के बारे में बताएंगे.
पापा से मिली प्रेरणा
आपको बता दें नीरज गुप्ता (success story) के पिता द्वारकेश गुप्ता प्राइवेट फर्म में अकाउंट्स संभालने का काम करते थे. नीरज को अपने पिता का काम देखते-देखते ही समझ आया कि किसी भी कंपनी या बिजनिस में अकाउंट्स संभालने के लिए CA की जरुरत होती है.
जिसके बाद नीरज ने CA के बारे में जानकारी लेने लगे. जिसमें उन्हें पता चला कि इसके लिए तैयारी करके पेपर देना पड़ता है. नीरज परीक्षा के बारे में सभी जानकारी के बाद तैय्यारी करनी शुरू कर दी. जिसका परिणाम आने के बाद उन्हें ये उपलब्धि हासिल हो गई.
नीरज ने बताए तैयारी के मंत्र
नीरज ने CA क्रैक करने के लिए तैयारी के साथ पढाई के प्रेशर को काम करने के लिए कुछ पॉइंट्स बताए. जिससे किसी भी एग्जाम की तैयारी करने में आपको किसी तरह का प्रेशर और स्ट्रेस नहीं होगा.
आठ से 10 घंटे ही पढ़ाई, बीच-बीच में ब्रेक
अध्ययन के दौरान आठ से दस घंटे की पढ़ाई एक अच्छी आदत हो सकती है, लेकिन इस समय को प्रभावी बनाने के लिए बीच-बीच में ब्रेक लेना भी जरूरी है। लंबे समय तक बिना रुके पढ़ाई करने से न केवल थकान होती है, बल्कि ध्यान केंद्रित करना भी मुश्किल हो जाता है।
इसलिए, पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लेने से मानसिक ताजगी बनी रहती है। इन ब्रेक्स के दौरान हल्का व्यायाम, थोड़ी टहलने या अपनी पसंद का कोई शो हो सकता है।
वेबसीरिज और मूवी देखने से भी नहीं चूके
वेबसीरीज और फिल्में देखने से आपको आराम करने और पढ़ाई से ब्रेक लेने में मदद मिल सकती है। कड़ी मेहनत करते समय कुछ मौज-मस्ती और मनोरंजन करना जरुरी है। ये शो और फिल्में न केवल हमारा मनोरंजन करती हैं, बल्कि हमें नई चीजें सिखाती हैं और हमें अलग-अलग दृष्टिकोण दिखाती हैं।
थोड़े से मनोरंजन से हमारे दिमाग को आराम मिलता है और हम शांत महसूस करते हैं।
इंस्टाग्राम को सोच-समझकर ही टाइम दिया
इंस्टाग्राम का उपयोग सोच-समझकर करना जरुरी है क्योंकि यह समय की बर्बादी का कारण बन सकता है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर बिताए गए समय को कंट्रोल करना चाहिए ताकि इसका नकारात्मक प्रभाव हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर न पड़े।
इंस्टाग्राम पर ज्यादा समय बिताने से ध्यान भटक सकता है और यह मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है। इसलिए, अपने समय का सही मैनेजमेंट करें। जिससे आपका स्टडी शेड्यूल
न बिगड़े।
इतना प्रतिशत रहा इंदौर का रिजल्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने हाल ही में 16 जून को आयोजित फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं। इंदौर में 66% छात्र परीक्षा में पास हुए। कुल मिलाकर, भारत में 60% छात्र परीक्षा में पास हुए।
जिसमें 13,159 छात्रों ने परीक्षा दी और 7,908 पास हुए। इंदौर में विशेष रूप से, 56 छात्रों ने परीक्षा दी और 37 पास हुए। इंदौर में शीर्ष तीन छात्र मंटेग सिंह आनंद, वरद मंडलोई और समृद्धि मेहता थे, जिन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए।