Saving Account Benefits: जब हम बच्चे थे तो पैसे बचाने में बहुत मज़ा आता था, हालांकि मज़ा तब कम हो जाता है जब हम बड़े हो जाते हैं और अपने बिलों का भुगतान करने, खरीदारी करने और मौज मस्ती की चीजों पर पैसा खर्च करना शुरू कर देते हैं।
भले ही चाहे आपने अभी-अभी काम करना शुरू किया हो या आपकी इनकम स्थिर हो, पैसे की बचत हमेशा फायदेमंद रहेगी। ऐसे में आपको सबसे पहले स्टेप के रूप में, ऑनलाइन बचत खाता खोलने की जरूरत है। चलिए जानते हैं सेविंग अकाउंट से जुड़ी जरूरी बातें। क्या होते हैं इसके फायदे।
ऑनलाइन बचत खाता खोलने के फायदे
कई लोगों के लिए, बचत खाता एक सेट-इट-एंड-फॉरगेट-इट खाता है यानी लोग इसे खोल कर भूल जाते हैं। लेकिन यदि आप अपनी बचत और इनकम (Income) बढ़ाने के लिए इसमें पैसे जमा कर रहे हैं। तो ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस ब्लॉग में बचत खाते को लेकर कुछ जानकारी दी जा रही है जिसमें आप बचते खाते को अच्छे से मैनेज करके अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं साथ ही भविष्य के लिए एक बड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं। जानते हैं बचत खाते के बारे में कुछ बातें।
बचत खाते को मैनेज कैसे करें?
सुरक्षित भविष्य के लिए आपको बचत खाते से जुड़ी कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। इसके लिए आप यहां बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
● इमरजेंसी के लिए फंड रखें
कई बार इमरजेंसी में आने वाले खर्चे आपकी आर्थिक स्थिति बिगाड़ देते हैं। ऐसे में आपका महीने का बजट भी गड़बड़ा सकता है। ये समस्या तब ज्यादा बढ़ती है जब परिवार में कमाने वाला सदस्य एक हो। ऐसे टाइम पर इमरजेंसी फंड आपके लिए मददगार साबित हो सकता हैं। ध्यान रखें कि अगर आप किसी भी स्थिति से जूझ रहे हों पर बचत करना बंद न हो। इसकी शुरुआत भी छोटे अमाउंट से करें। इसका फायदा ये होगा कि नौकरी जाने या अन्य कोई इमरजेंसी आने पर इस राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सेविंग अकाउंट हो सही
सेविंग के लिए कई तरह के अकाउंट या बचत खाते होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सबसे बेहतर विकल्प चुनें। बचत खाते (Type of Saving Account) में इस तरह के अकाउंट आते हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन से हैं वे अकाउंट।
● रेगूलर अकाउंट
यदि आप लंबे समय के लिए सेविंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सबसे अच्छा विकल्प रेगूलर अकाउंट (Regular Account) हो सकता है। इसमें आपको ब्याज भी सबसे अच्छा मिलता है। इस अकाउंट को रेगुलर बैंकों में बड़ी आसानी से खोला जा सकता है। इसे आप कम अमाउंट के साथ खोल सकते हैं।
● हाई-यील्ड सेविंग अकाउंट
अगर आप लंबे टाइम के लिए बचत करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हाई-यील्ड सेविंग अकाउंट (High-Yield Savings Account) को चुन सकते हैं। इसमें ब्याज भी अन्य अकाउंट की तुलना में ज्यादा मिलता है। वे आम तौर पर ऑनलाइन बैंकों और नियो बैंकों में खोले जा सकते हैं। साथ ही इसे काफी कम राशि यानी मिनिमन बैलेंस से साथ खोला जा सकता है। ऐसे में यदि आप भी ऑनलाइन सेविंग अकाउंट (Online Saving Account) को मैनेज करना चाहते हैं तो ये आपके पास अच्छा विकल्प हो सकता है।
● स्पेशल सेविंग अकाउंट
अगर आप भविष्य के लिए सेविंग करना चाहते है तो ऐसे में स्पेशल सेविंग अकाउंट (Special Saving Account) आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, हालांकि इसमें से पैसे निकालने को लेकर कुछ कंडीशन हो सकती हैं। इस अकाउंट में जमा पैसा कब और कैसे निकाल पाएंगे इससे संबंधित जानकारी रखने के बाद आप इसमें पैसा जमा कर सकते हैं।
अपनी बचत को अलग करें
एक ही बैंक में चेकिंग और बचत खाता होना आम बात है, क्योंकि इसमें पैसों को ट्रांसफर करना आसान होता है। हालांकि, ये एक लंबी समय के बचत के लिए अच्छा विकल्प है। साथ ही इससे पैसों की जरूरत होने पर ट्रांसफर करना आसान होता है।
ऑनलाइन बैंक में बचत खाता यानी सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। इसमें पैसे तक पहुंचना आसान नहीं होता, तो धन का उपयोग काम होने से बैंक में ही सेव रहेगा।
बचत की राशि धीरे-धीरे बढ़ाएँ
यदि आप चाहते हैं कि आपकी बचत तेजी से बढ़े, तो ऐसे में आपको सेविंग अमाउंट की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए। साधारण तौर पर बात करें तो आपको अपनी मंथली इनकम के 10% की बचत के साथ इसकी शुरुआत करनी चाहिए।
इसके बाद आप इसकी राशि धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। इससे फायदा ये होगा कि आप अधिक बचत करके आगे चलकर बढ़ने वाले खर्चों में मदद कर सकते हैं। साथ ही सेविंग भी बढ़ सकती है।
आटोमेटिक सेविंग डिपोजिट
आपकी भविष्य की बचत के लिए आटोमेटिक सेविंग डिपोजिट (Automatic Savings Deposits) एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
जब लाइफ में अप्रत्याशित यानी इमरजेंसी में कोई खर्च आते हैं तो आपके पास एक अच्छा विकल्प होगा। जब आप बिना कोई कर्ज लिए इन खर्चों के लिए आसानी से पैसा जुटा पाते हैं।
कैसे करें बचत खातों का उपयोग
जीवन में लंबे समय के लिए फायनेंसियली रूप से अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अगर आप आज से बचत शुरू करेंगे तो ये न केवल आपको उस स्थिति में मदद करेगा बल्कि आपात स्थितियों में भी मददगार साबित होगा।
मान लीजिए आप समय से पहले रिटायर हो रहे हैं या शादी के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस कंडीशन में सेविंग अकाउंट को लेकर जोड़ा गया आपका पैसा मददगार साबित हो सकता है।