Shikshak Old Pension: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद हर राज्य की सरकारें अपने राज्य के लोगों को लाभ और राहत देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं ला रही हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से ही सरकार काफी तेजी से काम में लगी हुई है। नई सरकार अपना पहला आम बजट भी 23 जुलाई को पेश करने जा रही है।
भारत की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आखिरकार शिक्षकों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है।
सरकार के इस बड़े फैसले के बाद यूपी के 60 हजार शिक्षकों को इससे लाभ मिलने वाला है।
इसी के साथ राज्य सरकार ने शिक्षकों को नई और पुरानी पेंशन में से एक विकल्प चुनने का सभी शिक्षकों को मौका भी दिया है।
इस राज्य के शिक्षकों को सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेगी सालों से रुकी पेंशन, जानें सरकार का बड़ा ऐलान, टीचर्स बनेंगे धनवान#UPNews #UttarPradesh #YogiAdityanath #oldpension #teacheroldpension
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/3CE8EwYWG8 pic.twitter.com/EslOXvDyVZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 12, 2024
चुनावी मुद्दा बनी थी पुरानी पेंशन
यूपी सहित देश की सियासत में पिछले कुछ सालों से पुरानी पेंशन की मांग बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र का हिस्सा बनाया था।
इसके बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इसे लागू करने की मांग तेजी से उठ रही थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी में अखिलेश ने भी इसे मुद्दा बनाया था।
2024 के लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने इसे अपने घोषणापत्र का हिस्सा बनाया था। इसके बाद से नई पेंशन स्कीम को और व्यावहारिक बनाने के लिए सरकार की ओर से भी वादे की पहल हुई है।
लोकसभा चुनाव में खराब प्रर्दशन के बाद यूपी सरकार ने ये फैसला लिया कि नई पेंशन स्कीम को और व्यावहारिक बनाया जाए और पुरानी पेंशन स्कीम को 60 हजार शिक्षकों को दिया जाए।
ऑप्शन के आधार पर मिलेगा फायदा
शिक्षकों का कहना था कि उनकी नियुक्ति का विज्ञापन अधिसूचना के पहले का है, इसलिए वह पुरानी पेंशन के हकदार हैं। इसको लेकर सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई चली है।
केंद्र सरकार ने ऐसे मामलों में पिछले साल ही पुरानी पेंशन देने का आदेश जारी कर दिया था। यूपी में योगी सरकार ने 25 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में अधिसूचना के पहले के विज्ञापन से नियुक्ति शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की इजाजत दे दी।
28 जून को इसका शासनादेश भी जारी दिया गया। इसके बाद से गुरुवार को वित्त विभाग ने इसका आदेश जारी कर शिक्षकों को विकल्प भरने के लिए कह दिया है।
विकल्प के आधार पर उनको पुरानी पेंशन के सभी लाभ दिए जाएंगे।
60 हजार शिक्षकों को मिलेगा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश सरकार 60 हजार शिक्षकों की पुरानी पेंशन देने जा रही है। शिक्षक काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे।
शिक्षकों ने अपनी पेंशन को पाने के लिए कई आंदोलन भी किए है। शिक्षक हमेशा से अपनी पेंशन के लिए सरकार से लड़ते आए है।
सरकार ने शिक्षकों की परेशानी देखते हुए इन्हें लाभ देने का ऐलान किया है। सरकार की मानें तो इन 60 हजार टीचर्स को जल्द ही इनकी पुरानी पेंशन मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें- 7 करोड़ पीएफ मेंबर्स के लिए खुशखबरी: आम बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज