हाइलाइट्स
-
मोर्चा, प्रकोष्ठ अध्यक्ष बैठक में हुए शामिल
-
निकाय चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति
-
विधानसभा घेराव को लेकर की विस्तार से चर्चा
CG Congress Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बैठकों का दौर लगातार जारी है। आज भी कांग्रेस की अहम बैठक हुई है। बैठक में मोर्चा, प्रकोष्ठ, संगठन अध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक पीसीसी (CG Congress Politics) चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में हुई। बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। इस सत्र के बीच में 24 जुलाई कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। वहीं छत्तीसगढ़ में बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में भी प्रदर्शन करने की बात पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कही है।
बिगड़ी कानून व्यवस्था से लोग परेशान
पीसी में पीसीसी चीफ ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ (CG Congress Politics) में बिगड़ी कानून व्यवस्था से हर नागरिक परेशान हैं। प्रदेश में पिछले छह महीने में नक्सलवाद घटनाएं बढ़ गई हैं।
प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है। इसका समाधान सरकार करने में विफल हो गई है। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर कांग्रेस 24 जुलाई की विधानसभा के दौरान घेराव करेगी।
निकाय चुनाव को लेकर की चर्चा
रायपुर के राजीवन भवन में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ (CG Congress Politics) में आने वाले निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
इससे पहले विधानसभा के मानूसन सत्र की तैयारी और जनता की मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई।
ये खबर भी पढ़ें: National News: Jaipur Airport पर महिला क्रू ने CISF जवान को मारा थप्पड़, बोली- जवान ने ड्यूटी के बाद बुलाया घर!
संगठनों की बैठक के बाद पीसी करेंगे बैज
कांग्रेस (CG Congress Politics) की मोर्चा, प्रकोष्ठ और संगठन अध्यक्षों की बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती बिजली की दरें और पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगा सकते हैं।