CG Weather Today Alert: छत्तीसगढ़ में आज से 14 जुलाई तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अब तक मानसनू की गतिविधि सामान्य से कम रही है. प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है।
20 जिलों में हुई औसत से कम बारिश
प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं, जहां औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि सुकमा जिले में सबसे ज्यादा बारिश (CG Weather Today Alert) रिकॉर्ड की गई है। सुकमा में 347.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सरगुजा में 95.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 210.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा 1 जून से 10 जुलाई तक का है।
ये खबर भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग: सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन, FREE में मिलेंगे AI फीचर्स, फिटनेस का रखेगी ख्याल
कोरबा में सात दिन से बारिश नहीं
छत्तीसगढ़ (CG Weather Today Alert) के कोरबा जिले में मौसम रूठा हुआ है। कोरबा जिले में 7 दिनों से बारिश नहीं हुई है। बारिश थमने से खेतों के लिए पानी की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में हसदेव बराज के दोनों नहरों से पानी छोड़ा जा रहा है।
2900 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि इस बराज से 2 लाख 55 हजार हेक्टेयर की सिंचाई होती है। इस बराज से कोरबा के दो ब्लॉक के किसानों को लाभ मिलता है।
बुधवार को कई जिलों में हुई थी झमाझम बारिश
बुधवार को दुर्ग, रायपुर और सरगुजा समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. रामानुजगंज, बलरामपुर में सबसे ज्यादा 47.3 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, सरगुजा में 42 मिलीमीटर, रायपुर में 41.4, कोंडागांव में 40.5, कांकेर में 30.1, नारायणपुर में 22.2 और बीजापुर में 24 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.