MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने प्रदेश के नई परिवहन व्यवस्था को लागू किया है। जिसके तहत राज्य के सभी परिवहन चेक पोस्ट (Transport Check Post) को बंद कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सभी ट्रांसपोर्टर (Transporter) बेहद खुश हैं। उन्होंने सीएम मोहन यादव का आभार (MP News) जताया है।
एमपी की तरह अन्य राज्यों के मुखिया भी व्यवस्था बनाएं: AIMTC
धन्यवाद प्रस्ताव जारी करने के पश्चात एआईएमटीसी के कमेटी के चैयनमेन बल मलकित सिंह ने कहा, सीएम मोहन यादव के चेकपोस्ट बंद करने के निर्णय का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस AIMTC ने स्वागत किया है।
ट्रांसपोटर्स ने सीएम के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मध्यप्रदेश की तरह अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से भी इस व्यवस्था को अपनाने की मांग (MP News) की है।
‘भ्रष्टाचार को कम करने की दिशा में अहत्वपूर्ण कदम’
बैठक में मौजूद ट्रांसपोटर्स ने कहा, मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव का मध्यप्रदेश में चेक पोस्ट नाके बंद करने का निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।
यह कदम परिवहन क्षेत्र में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
परिवहन समुदाय को उम्मीद है कि यह कदम एक अच्छा शासन वातावरण बनाएगा, विदेशी निवेश आकर्षित करेगा और राज्य की छवि को एक मेहमान नवाज क्षेत्र के रूप में (MP News) बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान: MP के इस विभाग में भरे जाएंगे 7 हजार 500 पद, मुख्यमंत्री ने मंच से की घोषणा