ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के Champions Trophy टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की संभावाना नहीं दिखाई दे रही है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)भारत के मैच कहीं और कराने को कहेगा।
भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट होगा बर्बाद! ICC को BCCI यहां मैच कराने का दे सकता है प्रस्ताव#INDvsPAK #ICCChampionsTrophy #ChampionsTrophy #championstrophy2025 #TeamIndia #PakistanCricket #BCCI #PCB #ICC #Cricket
पूरी खबर पढ़ें :… pic.twitter.com/crd3d5gRFn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 11, 2024
इसके लिए उसने दो वेन्यू चुन लिए हैं। इनमें से एक जगह मैच कराने को कहा जाएगा। फरवरी-मार्च में पाकिस्तान को ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी करनी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और टीम इंडिया के मैच लाहौर में आयोजित कराने का ड्राफ्ट शेड्यूल ICC को सौंप दिया है।
हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने पर कोई आधिकारिक बयान किसी ओर से सामने नहीं आया है, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर हैं। यहां तक BCCI ने ICC से एक मांग भी करने जा रही है।
पीसीबी अध्यक्ष ने बताया 15 मैचों का कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 मैचों का शेड्यूल ICC को भेजा है।
जिसमें भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर में रखे गए हैं। ICC बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, “पीसीबी ने 15 मैचों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है।
लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मैच होंगे। शुरुआती मैच कराची में होंगे, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे।
इसके अलावा फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे, अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो यह मैच भी लाहौर में ही होगा।”
BCCI का ये है प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) चाहता है कि एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाईब्रिड मॉडल में आयोजित की जाए।
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है।
बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैच आयोजित करने के लिए कहेगा।
1996 के बाद पाकिस्तान को मिली मेजबानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो PCB ने टूर्नामेंट के वेन्यू का ड्राफ्ट ICC को सौंप दिया है। टूर्नामेंट के आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है।
वनडे वर्ल्ड कप 1996 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को किसी ICC इवेंट की मेजबानी दी गई है। अपने आप को साबित करने के लिए पाकिस्तान के पास ये एक अच्छा मौका है।
मगर ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है।
भारत-पाकिस्तान भिड़ते हैं केवल मल्टी नेशन ट्रॉफी में
ICC Champions Trophy अगले साल फरवरी से मार्च 2025 तक पाकिस्तान में आयोजित की जानी है। 2008 के एशिया कप के बाद से भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण पाकिस्तान में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेला है।
दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 तक भारत में द्विपक्षीय सीरीज दोनों देशों के बीच अंतिम द्विपक्षीय सीरीज रही थी। तब से, दोनों देश केवल आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट और एशिया कप में ही भिड़े हैं।
यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग: सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन, FREE में मिलेंगे AI फीचर्स, फिटनेस का रखेगी ख्याल