हाइलाइट्स
-
आज से मानसून की गतिविधियों में आएगी तेजी
-
सरगुजा में 11-12 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट जारी
-
प्रदेश में 1 जून से 9 जुलाई तक 214.4 मिलीमीटर बारिश हुई
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज से मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 11 से 13 जुलाई तक मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी। इस दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है।
आज और कल सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट (CG Weather Update) जारी किया गया है। 11 जुलाई तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से 9 जुलाई तक 214.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। अब तक 260.8 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी.
आकाशीय बिजली की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के पूर्वानुमान के अनुसार, आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर (CG Weather Update) सकती है।
सरगुजा में झमाझम बारिश का इंतजार
सरगुजा संभाग में मानसून पहुंचने के 15 दिन बाद भी झमाझम बारिश नहीं हुई।
मानसून टर्फ लाइन के आगे बढ़ने के बाद सरगुजा संभाग में आज और कल अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
कुछ इलाकों में पानी गिरा है तो कई इलाकों में अब भी मानसून की अच्छी बारिश (CG Weather Update) का इंतजार है।
अब तक सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में रिकॉर्ड
प्रदेश के 13 जिलों में अब तक औसत बारिश, तो वहीं 20 जिलों में औसत से कम बरसात हुई है। प्रदेश में अब तक सुकमा जिले में सबसे ज्यादा बारिश 314.8 मिलीमीटर हुई है। वहीं, सरगुजा में सबसे कम बारिश 103.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को छुट्टी लेने के लिए अब करना होगा ऑनलाइन आवेदन: पोर्टल तैयार, नया सिस्टम इस दिन से होगा लागू