हाइलाइट्स
-
बारिश का स्ट्रांग सिस्टम पड़ा कमजोर
-
प्रदेश में 15 जुलाई से होगी झमाझम बारिश
-
आज कई जिलों में हल्की बारिश के आसार
MP Weather Update: एमपी में फिलहाल कोई भी स्ट्रांग बारिश का सिस्टम एक्टिव नहीं है. जिसके चलते प्रदेश में अभी झमाझम बारिश का दौर थम गया है. हालांकि कुछ सिस्टमों की वजह से हल्की बारिश कई स्थानों पर हो रही है. तेज बारिश केवल अभी ग्वालियर चंबल संभाग में हो रही है. अभी मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम वर्षा हो जारी है.बीते 24 घंटे में यानी बुधवार को सुबह से शाम तक दमोह में 33, शिवपुरी में 21, भोपाल में 16, ग्वालियर में 12 मिलीमीटर बारिश हुई. प्रदेश में अबतक 210.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो सामान्य बारिश से 4 प्रतिशत कम है.
आज भी हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज जबलपुर, सागर, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. सागर संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग समेत प्रदेश के कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
ये सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात के सक्रिय होने की संभावना है. जिसके असर से 15 जुलाई से प्रदेश में अच्छी वर्षा होने का क्रम शुरू हो जाएगा.इस समय प्रदेश में मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, डाल्टनगंज, पुरुलिया से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात भी बना हुआ है.वहीं गुजरात के कच्छ पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है.
प्रदेश में अबतक 8.3 इंच बारिश
मध्यप्रदेश में इस सीजन में अबतक की बारिश का रिकॉर्ड देखा जाए तो अभी एवरेज 8.3 इंच बारिश हो चुकी है. यह औसत बारिश से 4% कम है. औसत सामान्य बारिश के हिसाब से अभी तक 8.7 इंच बारिश होनी थी. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 16% कम बारिश हुई है. जबकि पश्चिमी हिस्से के जिलों में औसत से 7% ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि जुलाई में सामान्य बारिश से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को छुट्टी लेने के लिए अब करना होगा ऑनलाइन आवेदन: पोर्टल तैयार, नया सिस्टम इस दिन से होगा लागू