हाइलाइट्स
-
अंधविश्वास के चलते दो लोगों की मौत
-
दोनों को अस्पताल ले जाने में हुई थी देरी
-
झाड़-फूंक कराने बैगा के पास ले गए थे परिजन
GPM Snake Bite News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अंधविश्वास के चलते दो लोगों की मौत हो गई. जिले के दो अलग-अलग गांवों में सांप के काटने के बाद दो लोगों को अस्पताल ले जाने में देरी हुई. बताया जा रहा है कि दोनों लोग आधी रात को अपने-अपने घरों में सो रहे थे. तभी उन्हें सांप ने काट लिया. पहला मामला गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव का है और दूसरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुड़कई गांव का है.
जड़ी-बूटी के जरिए किया जा रहा था इलाज
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों को सांप के काटने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़-फूंक कराने के लिए बैगा के पास ले गए थे. जहां पर उनका इलाज जड़ी-बूटी के जरिए किया जा रहा था. जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां पर दोनों लोगों की मौत हो गई.
यहां बता दें, पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुड़कई निवासी रोशनी भरीया 5 माह से प्रेगनेंट थी. सांप काटने के चलते उसकी और उसकी कोख में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. सांप काटने के बाद अगर समय से अस्पताल लेकर जाया जाता तो जान बच सकती थी.
बारिश के समय ज्यादा आते हैं सर्पदंश के मामले
हर साल बारिश के समय गांवों में सांप के काटने की घटनाएं अधिक होती हैं. लेकिन गांव वाले पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़-फूंक के लिए लेकर जाते हैं. इलाज में देरी होने के चलते उनकी मौत हो जाती है. ग्रामीणों को जागरूक करने की बहुत जरूरत है. ताकि किसी को भी सांप के काटने के बाद अंद्धविश्वास के चलते मरना ना पड़े.
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में विभिन्न पदों पर निकली नई भर्ती, ये है लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन