Life Insurers Price Hike: भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life Insurance ने अपना प्रीमियम की रेटों में इजाफा कर दिया यानी कंपनी ने अपने प्लान्स को महंगा कर दिया है।
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम में 10% की बढ़ोतरी की गई है। इसमें बड़ी बात यह है कि प्रीमियम में यह बढ़ोतरी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए की गई है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो HDFC Life की सालाना प्रीमियम (APE) का 5% हिस्सा टर्म इंश्योरेंस से आता है। कंपनी ने अब इसमें बढ़ोतरी की है जिससे सीधे आम लोगों की जेब पर वजन पड़ने वाला है।
इंश्योरेंस कंपनियों ने महंगे किए टर्म इंश्योरेंस प्लान: लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ, जानें किस उम्र के लिए बढ़े प्लान#Terminsurance #insurance
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/aDJsHjGrlK pic.twitter.com/wacoEicDUx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
कई कंपनियों ने बढ़ाए हैं अपने प्लान
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Bajaj Allianz Life Insurance और Tata AIA Life Insurance कंपनी ने भी अपने टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम प्राइसिंग में बढ़ोतरी की है।
Bajaj Allianz ने टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम में 1-5% की बढ़ोतरी की है और Tata AIA Life ने टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम में 3-10% तक की वृद्धि की है। Bajaj Allianz के व्यक्तिगत APE का टर्म इंश्योरेंस का 6% हिस्सा है।
आगे भी बढ़ेंगे टर्म इंश्योरेंस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई कंपनियों की रेटो में बढ़ोतरी करने के बाद अब ICICI Prudential Life Insurance ने भी टर्म इंश्योरेंस में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है।
ICICI Prudential Life Insurance की तरफ से यह बढ़ोतरी 3-5 प्रतिशत की जा सकती है।
अभी कुछ समय के लिए ऐसा माना जा रहा है कि SBI Life Insurance और LIC टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम इस तैयारी में नहीं है। ये दोनों कुछ समय के लिए अपनी रेटो में बढ़ोतरी नहीं करेंगे।
किन कारणो से हो रही बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इनकी कीमतों में बढ़ोतरी और महंगाई का कारण कोहोर्ड में बदलाव समेत अन्य वजहों को बताया जा रहा है।
इन वजहों से ही टर्म इंश्योरेंस पोर्टफोलियो की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही, टियर II और टियर III क्षेत्रों में टर्म इंश्योरेंस कवरेज में बढ़ोतरी की वजह से भी टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें- Best Whisky In India: भारत की इस शराब को मिला World Best Whisky का अवार्ड, सिर्फ इतनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Homemade Recipes: किचन में इस्तेमाल होने वाले मसालों को घर पर ऐसे करें तैयार, ये रही रेसिपी, बाज़ार जैसे आएगा स्वाद