हाइलाइट्स
- बार-बार मुंह में छाले अच्छे नहीं
- हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत
- जानें क्या हो सकते हैं कारण
Mouth Ulcer Side Effects Muh ke Chhale:बारिश का मौसम यानी बीमारियों का मौसम जी हां, बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही बीमारियां भी शुरू हो जाती हैं। इन दिनों वायरल फीवर और लूज मोशन आम बात है। पर अगर आपको भी मुंह में बार-बार छाले हो रहे हैं तो ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
जी हां डॉक्टर की माने तो मुंह में छाले होने के पीछे कई कारण होते हैं। पर अगर ये समस्या आपको लगातार बनी हुई है तो आप इसे हल्के में बिल्कुल न लें। इसके पीछे कई बीमारियों के होने के संकेत (Mouth Ulcer SideEffects in Hindi) हो सकते हैं। चलिए जानते हैं मुंह में छाले होने के कारण क्या हैं।
मुंह में छाले हेलिकोबैक्टर पाइलोरी इन्फेक्शन के संकेत
अगर आपको बार-बार मुंह में छाले हो रहे हैं तो ये अल्सर के होने के संकेत (Mouth Ulcer Side Effects in hindi) हो सकते हैं। दरअसल एच. पाइलोरी एक जीवाणु होता है, जो पेट और छोटी आंत की परत को संक्रमित कर सकता है, जिसके चलते अल्सर की शिकायत होती है। इसे हेलिकोबैक्टर पाइलोरी इन्फेक्शन भी कहते हैं।
पांच गंभीर बीमारियों के बारे में जो मुंह के छालों से संबंधित होती है.
1 . मुंह में छाले से गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स (जीईआरडी) का खतरा
जब पेट का एसिड बार-बार ग्रासनली में वापस चला जाता है। इससे ग्रासनली की परत में जलन और संभावित अल्सर होने की आशंका रहती है। इस स्थिति को जीईआरडी कहते हैं।
2. मुंह में छाले से कैंसर का खतरा
अगर आपको भी बार-बार मुंह में छाले होते हैं तो ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए। इसके पीछे कई गंभीर बीमारी हो सकती है। कई बार अल्सर पेट या गैस्ट्रिनोमा के कैंसर से जुड़ा हो सकता है। ऐसे में अगर लंबे समय तक जलन और सूजन आपको परेशान करे तो आप समझ जाइए कि ये ये कैंसर सेल्स को बढ़ा सकती है। आपको बता दें आमतौर पर मुंह और गले के कैंसर होने पर होंठ, तालु, मुंह के अंदर, जीभ, टॉन्सिल या गले के पीछे की ओर छाले या कैंसर की गांठे हो जाती है।
3. मुंह में छाले से जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम का खतरा
ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें अग्न्याशय या गैस्ट्रिनोमा का विकास होने लगता है। जिसके चलते पेट में एसिड ज्यादा बनने लगता है। बॉडी में एसिड पेट और छोटी आंत में कई अल्सर का कारण बन सकती है।
4. एनीमिया
अगर आपको बार-बार मुंह में छाले हो रहे हैं तो ये एनिमिया के संकेत हो सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो विटामिन बी12 (B12) की कमी के कारण भी मुंह में जलन और बार-बार छाले होने लगते हैं। एनीमिया (Anemia) में शरीर में खून की कमी होने लगती है जिसके बाद शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है।
यह भी पढ़ें:
Acidity Pain In Body : आप भी जान लें कहां-कहां हो सकता है गैस का दर्द? ताकि न हो कंफ्यूजन