मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन की एक सभा में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है… सीएम के इस ऐलान से प्रदेश के युवाओं के चेहरे खिल गए हैं… दरअसल एमपी सरकार शिक्षा और हेल्थ के क्षेत्र में बंपर भर्तियां निकालने जा रही है…. मोहन यादव ने मंच से ऐलान किया कि- प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए आने वाले समय में 42 हजार डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी…
MP NEWS : छात्रों का जोश हाई: चौथे दिन भी जारी MPPSC कैडिंडेट्स का धरना, पूरे MP से Indore आ रहे स्टूडेंट्स
छात्रों का जोश हाई: चौथे दिन भी जारी MPPSC कैडिंडेट्स का धरना, पूरे MP से Indore आ रहे स्टूडेंट्स बुधवार...