हाइलाइट्स
-
Elon Musk ने WhatsApp को बताया Spyware
-
एक ग्राफ़िक डिजाइनर के पोस्ट पर मस्क ने किया रिप्लाई।
-
WABetaInfo ने यूजर्स को दी सही जानकारी।
Elon Musk Claimed WhatsApp is Spyware: एक्स (X) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) हमेशा अपनी बात और पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं।
इस बार मस्क ने व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप को लेकर एक बड़ा और विवादित बात कही है। मस्क ने वॉट्सऐप को ‘स्पाइवेयर’ कहा है।
मस्क ने एक्स पर एक यूजर की पोस्ट पर जवाब देते हुए WhatsApp को Spyware बताया है। एलन मस्क के इस जवाब के बाद से व्हाट्सएप पर यूजर्स का डाटा कितना सैफ है, इसको लेकर विवाद शुरु हो गया है। मस्क ने इस तरह का बयान पहली बार नहीं दिया है ये पहले भी कई बार WhatsApp को लेकर बयान दे चुके हैं।
WhatsApp कर रहा आपकी जासूसी: Elon Musk ने मैसेजिंग ऐप को बताया स्पाईवेयर, सच जान उड़ जाएंगे आपके होश!@WhatsApp @elonmusk #WhatsApp #WhatsAppBeta #ElonMusk #spyware
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/NWCy2e5M4Q pic.twitter.com/CLlzMHt3rm
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 9, 2024
मस्क का हमेशा से WhatsApp पर यही दाबा रहता है कि WhatsApp यूजर्स की जासूसी करता है और उनका पर्सनल डेटा को लीक करता है।
मस्क के इस बड़े बयान के बाद WhatsApp यूजर्स में काफी हल चल मची हुई है।
कहां से शूरू हुआ ये मामला
कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक ग्राफ़िक डिजाइनर (DogeDesigner) ने पोस्ट किया है जिस पर एलन मस्क ने रिप्लाई दिया है।
इस शख्स ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उसने सुबह 6:15 बजे के टाइम अपने दोस्त को एक बैग बताने के लिए मैसेज किया था।
6:15 am: I asked my friend on WhatsApp to help me find a bag.
8:55 am: I started seeing ads for bags on Instagram.
If WhatsApp messages are end-to-end encrypted, why am I seeing ads for a bag out of the blue? pic.twitter.com/8zxpbrtUxQ
— DogeDesigner (@cb_doge) July 7, 2024
अपने दोस्त को मैसेज करने के बाद बाद उसने जब सुबह 8:55 बजे अपना इंस्टाग्राम देखा तो उसे इंस्टाग्राम ऐप पर बैग के विज्ञापन दिखाई देने लगे।
इसके बाद से ये विवाद शुरू हो गया है और सवाल खड़ा हो गया है कि अगर व्हाट्सएप मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, तो अचानक से उसे बैग के एड्स क्यों दिखाई दे रहे हैं या तो व्हाट्सएप सच में हमारे मैसेज देख रहा है और हमारी जासूसी कर रहा है।
इसी पोस्ट पर एलन मस्क ने भी रियेक्ट किया है और WhatsApp को ‘Spyware’ तक बता दिया है।
WABetaInfo ने यूजर्स को दी जानकारी
एलन मस्क के आरोप के बाद और WhatsApp को ‘Spyware’ बाद WABetaInfo जो WhatsApp पर आने वाले सभी नए फीचर्स और अपडेट की जानकारी देता है उसने अब मस्क के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि मेटा के ऐप पर ऐसे आरोप लगाना आसान है।
Elon Musk just claimed that WhatsApp is spyware. It's easy to make such accusations against an app owned by Meta, since the company's reputation for not being very privacy-friendly. I understand your concerns, but please you should also understand that end-to-end encryption… https://t.co/O6Vs9hQL08 pic.twitter.com/A4U40U3Mwt
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 7, 2024
कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि WhatsApp पर एन्क्रिप्शन मौजूद नहीं है या WhatsApp अभी भी एन्क्रिप्ट किए गए मैसेज और कंटेंट तक पहुंच सकता है। ऐसा गलत है ऐसा WhatsApp नहीं कर सकता है। WABetaInfo ने एलन मस्क के डेटा एक्सपोर्ट के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा कि व्हाट्सएप मैसेज, कॉल, ऑडियो, वीडियो कॉल, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और यहां तक कि लोकेशन शेयरिंग पोस्ट को पढ़ या सुन नहीं सकता है।
भारत से चला जाएगा WhatsApp!
अगर भारत सरकार WhatsApp को ओरिजिनल सेंडर्स का पता लगाने के लिए बाध्य करती है, तो WhatsApp भारत में अपने सुविधा को बंद करने पर भी विचार करेगा।
आपको पता होना चाहिए कि भारत WhatsApp के प्रमुख बाज़ारों में से एक है। इस देश से बाहर निकलना WhatsApp के लिए एक बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि कई व्यवसाय अपने ग्राहकों के साथ बातचीत करने के लिए ऐप का उपयोग करते हैं हालाँकि, WhatsApp उपयोगकर्ता की गोपनीयता को हर चीज़ से ऊपर प्राथमिकता देगा, जिसमें ज़रूरत पड़ने पर भारत से वापस जाना भी शामिल है।