हाइलाट्स
-
बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीएम साय पर साधा निशाना
-
रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आंदोलन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बिजली कटौती और बिल में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार, 8 जुलाई को राज्यस्तरीय धरना दिया। इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बिजली बिल देखकर लोगों को 440 वोल्ट का झटका लग रहा है। अघोषित बिजली कटौती और बिजली की दरों में बढ़ोतरी से जनता परेशान (Chhattisgarh News) है।
छत्तीसगढ़ सरपल्स बिजली वाला राज्य है, इसके बावजूद भी प्रदेश में सांय-सांय बिजली कटौती हो रही है और साथ ही बिजली के बिल दोगुने से भी अधिक आ रहे हैं।
आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिजली कटौती और बिजली के बढ़े हुए दामों के विरोध में ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन… pic.twitter.com/KR8CNnLAap
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 8, 2024
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस कार्यकाल में 1 पैसा बिजली बिल (Chhattisgarh News) में नहीं बढ़ाया गया।
वहीं रायपुर के बिजली दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
दुर्ग में पॉवर हाउस के सामने भी कांग्रेसी धरने पर बैठे। इस तरह बिलासपुर के जरहाभाठा स्थित राजीव गांधी चौक और रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज के पास कांग्रेसियों ने नारेबाजी और धरना दिया।
भूपेश बघेल बोले- साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती
कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेता बिजली कटौती पर सवाल उठा रहे हैं।
बघेल लगातार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती (Chhattisgarh News) हो रही है।
निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस आक्रामक
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव इसी साल होना है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में अब कांग्रेस आक्रामक होती नजर आ रही है।
आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस का बढ़े हुए बिजली बिल (Chhattisgarh News)और कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन(Chhattisgarh News) है।
इस विरोध प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस आने वाले विधानसभा मानसून सत्र में भी इसको लेकर जमकर हंगामा हो सकता है। कांग्रेस विधानसभा में बिजली के मुद्दे को उठाने वाली है।
जुलाई में नए टैरिफ के साथ बिल
CG Electricity Bill Hike 2024 बिजली कंपनी रायपुर के अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जुलाई में जो बिजली बिल (CG Electricity Bill Hike) जारी होंगे, इसकी रीडिंग जून की है।
जिसका जुलाई में जो बिल आएगा। इन बिजली बिलों में लोगों को नए टैरिफ प्लान के साथ बिल भेजे जा रहे हैं। यह बिल जून में उपभोक्ताओं के द्वारा की गई बिजली खपत का बिल दिया जा रहा है।
इस तरह से मिलेगा अब बिजली बिल
जुलाई महीने में बिजली का बिल नए टैरिफ के अनुसार आना शुरू हो गया है। इसको लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नया टैरिफ लागू होने के बाद 100 यूनिट पर 20 रुपए तक बिल बढ़कर आ सकता है।
200 यूनिट पर 40 रुपए का अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इसके अलावा 600 यूनिट तक की खपत पर ज्यादा से ज्यादा 120 रुपए बिल (Chhattisgarh News) आ सकता है।
ये भी पढ़ें:MP News: कुर्सी की सौदेबाजी के लिए, रामनिवास बने कैबिनेट मंत्री तो जमकर भड़के PCC चीफ जीतू पटवारी!
शासन की योजना का भी लाभ
बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त बढ़े हुए बिजली बिल पर राज्य सरकार की 50 फीसदी छूट योजना का लाभ भी उपभोक्ताओं को मिलेगा।
ऐसे में उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिजली बिल की दर का वास्तविक भार भी आधा हो जाएगा। यानी किसी का बिल यदि 20 रुपए तक बढ़ रहा है तो छूट के बाद वास्तविक वृद्धि 10 रुपए तक ही होगी।