हाइलाइट्स
-
कटनी के स्कूल में हादसा
-
स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर
-
हादसे में 10 बच्चे बुरी तरह गंभीर
Katni News: कटनी से शिक्षा के मंदिर में हुए हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां जर्जर स्कूल की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिससे 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। घायलों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि ये हादसा बारिश के कारण हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला बरही थाना क्षेत्र स्थित शासकीय स्कूल का है।
Katni News: कटनी में जर्जर स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, 10 बच्चे बुरी तरह घायल#Katni #MPNews #School #SchoolRoof #SchoolRoofCollapses
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/UpuMRtRktk pic.twitter.com/JLZA4nuqn8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 8, 2024
ये बच्चे हुए घायल
बरही तहसील के केवलारी गांव के प्राइमरी स्कूल में सोमवार 8 जुलाई को सुबह पहली और दूसरी क्लास में 14 बच्चे पढ़ रहे थे। इसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर क्लास में पढ़ रहे बच्चों पर गिर गया। प्लासटर गिरने से 10 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्कूल टीचरों की मानें तो अचानक छत की प्लास्टर बारिश के चलते गिरा, जिसमें पढ़ाई कर रही दिव्यांशी गोंड पिता राकेश सिंह गोंड उम्र 7 साल, शुभी गोंड पिता रामदास गोंड 6 साल, कविता गोंड पिता दिव्यनारायन सिंह 8 साल, नैतिक सिंह क्षत्रिय पिता वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय 8 साल, यश सिंह पिता संदीप सिंह गोंड 7 साल घायल हो गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों को दी हादसे की सूचना
हादसा होने के बाद वहां मौजूद टीचरों ने बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अधिकारियों को जानकारी दी। कुछ बच्चों को बरही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
जनशिक्षक के मुताबिक, स्कूल की छत खराब होने की जानकारी कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। यदि समय पर सुधार करवा दिया गया होता, तो आज ये हादसा नहीं होता।
ये खबर भी पढ़ें: मोहन सरकार में सबसे पावरफुल CMO: एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के साथ होंगे 9 IAS, इन अफसरों का घटा कद