हाइलाइट्स
-
मोहन सरकार में सबसे पावरफुल CMO
-
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के साथ होंगे 9 IAS
-
नए सीएमओ में पुराने अफसरों के घटे पद
9 IAS Officers in MP CMO: मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव एक्टिव मोड में हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने ऑफिस (CMO) को मजबूत करने के लिए अपर मुख्य सचिव की पदस्थापना के साथ 9 IAS अफसरों की टीम तैनात की है। एक्सपर्ट का कहना है कि ये पहली बार है, जब मोहन सरकार में CMO में अपर मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं, जिसकी वजह ये अब तक का सबसे पावरफुल CMO माना जा रहा है।
मोहन सरकार में सबसे पावरफुल CMO: एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के साथ होंगे 9 IAS, इन अफसरों का घटा कद#CMMohanCabinet #CMMohanYadav #MPNews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/nM1ixepP2A pic.twitter.com/QLzs9Yhdhu
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 8, 2024
सीएम ने 26 अफसर किए नियुक्त
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने (9 IAS Officers in MP CMO) कुल 26 अफसरों को नियुक्त किया है। इस टीम में पूर्व सीएम के कार्यकाल के दौरान पदस्थ रहे अफसर भी शामल हैं। मगर, नए अफसरों के मुकाबले इनको कम जिम्मेदारी दी गई है।
पहली बार एडिशनल चीफ सेकेटरी की पोस्टिंग
पहली बार सीएम मोहन यादव ने अपनी टीम (9 IAS Officers in MP CMO) में एडिशनल चीफ सेकेटरी की पोस्टिंग के साथ एक IPS, एक रिटायर्ड IAS और 8 प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को रखा है। इन अधिकारियों को सीएम ने अहम विभाग सौंपे हैं।
पूरे सीएम सचिवालय को अपर मुख्य सचिव लीड करेंगे। दो प्रमुख सचिव में से एक संजय कुमार शुक्ल पहले से पदस्थ राघवेंद्र कुमार सिंह से ज्यादा पावरफुल बनाए गए हैं। साथ ही विभागों की मॉनिटरिंग करने की भी व्यवस्था की गई है।
पहली बार हुई ACS की नियुक्ति की ये वजह
पहली बार हुई अपर मुख्य सचिव की नियुक्ति की 2 वजह बताई जा रही हैं-
पहली वजह- मुख्य सचिव वीरा राणा का एक्सटेंशन खत्म होने के बाद नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी राजौरा को दी जा सकती है।
दूसरी वजह- मॉनिटरिंग में कसावट के लिए ये नियुक्ति की गई है।
इन्हें मिली ये जिम्मेदारी
डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव: राजौरा को CMO की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। सीएम की घोषणाएं, सीएमओ के मॉनिटरिंग सेल के A प्लस काम के साथ उसकी मॉनिटरिंग और फॉलोअप का जिम्मा सौंपा है।
संजय कुमार शुक्ल, प्रमुख सचिव: शुक्ल को18 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। जिनमें सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), वित्त विभाग, गृह विभाग (सामान्य)
पंचायत और ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन और आवास विभाग, परिवहन, नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा का जिम्मा दिया गया है।
राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव: इन्हें 22 विभागों की जिम्मेदारी दी है। जिनमें स्कूल शिक्षा, पर्यावरण, उच्च शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास व रोजगार, अनुसूचित जाति कल्याण, श्रम, जनजातीय कार्य, भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास
आनंद, लोक परिसंपत्ति विभाग, प्रवासी भारतीय, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, संस्कृति और महिला विकास विभाग, बाल विकास विभाग के संबंध में सीएम की घोषणाएं
ए प्लस और ए मॉनिट के संदर्भ में पालन और मॉनिटरिंग और फॉलोअप की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
भरत यादव: इन्हें पास जनसंपर्क, कमर्शियल टैक्स, खनिज साधन, लोक निर्माण, पीएचई, राजस्व, विमानन, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
किसान कल्याण और कृषि विकास, सहकारिता, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण, मुख्यमंत्री की घोषणाएं, ए प्लस, ए मॉनिट के प्रकरणों का पालन
मॉनिटरिंग और फॉलोअप, विभागों के लंबित मामलों को समय समय पर मुख्यमंत्री को अवगत कराने की जिम्मेदारी भी दी गई है।
सीएम के दौरों की पूर्व तैयारी, समन्वय और सीएम से मुलाकात का को-ऑर्डिनेशन और मानिटरिंग भी उनका काम है।
अंशुल गुप्ता, उप सचिव मुख्यमंत्री: PS संजय शुक्ला के काम में सहयोग करने के साथ सामान्य प्रशासन, गृह सामान्य, वित्त विभाग को छोड़कर शेष विभागों की फाइलें प्रमुख सचिव को प्रस्तुत करने का जिम्मा सौंपा है।
इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन से संबंधित काम, सीएम डैशबोर्ड, एमएलए डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट और मुख्यमंत्री पोर्टल को अपडेट करने और मुख्यमंत्री दफ्तर में सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित काम भी इनके पास हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में बरसे बदरा: शिवपुरी में घरों में घुसा पानी, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें कहां-कहां गिरेगा पानी