मुरैना: जिले में 72 घंटे से बारिश जारी, बारिश के चलते चंबल नदी का बढ़ा जलस्तर. करीब 6 मीटर बढ़ा चंबल का पानी. आज सुबह 125.35 मीटर तक पहुंचा ग्राफ, 138 मीटर तक है चंबल नदी में खतरे का निशान, करीब आसपास के 200 गांवों में अलर्ट. जल संसाधन विभाग लगातार कर रहा मॉनिटरिंग.