CG CM Review Meeting: छत्तीसगढ़ में इसी महीने मानसून सत्र शुरू होगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ की सियासत तेज हो गई है। वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने विभागीय कामकाजों में तेजी लाने के लिए कसाबट शुरू कर दी है।
आज मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सीएम साय सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान अलग-अलग विभागों की समीक्षा कर रिपोर्ट के आधार पर काम में तेजी लाई जाएगी।
विभागीय समीक्षा बैठक में बारिश के दौरान बाढ़ आपदा प्रबंधन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण समेत अन्य विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की जा सकती है।
मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक (CG CM Review Meeting) को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंत्रालय में बैठक सुबह 11:50 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी। यहां से सीएम दोपहर 2:50 बजे CM हाउस लौटेंगे।