Relationship Tips: एक रिलेशनशिप को चलाने के लिए कपल को लॉयल्टी(loyalty), समझदारी(understanding), और प्यार(love) के साथ रहना चाहिए। रिश्तों में ऐसे कई पढ़ाव आते हैं, जब आपको अपने पार्टनर के साथ खड़े रहने की जरूरत होती है। पार्टनर्स को एक-दूसरे को समझने के साथ ही विश्वास भी करना बहुत जरूरी है। ये सभी एक हेल्दी रिलेशन की निशानी है। हर किसी का नेचर अलग होता है। कोई बहुत बोल्ड होता है, तो कोई बहुत इमोशनल।
ऐसे में अगर आपका पार्टनर बात-बात पर इमोशनल हो जाता है, तो जाहिर है एक वक्त के बाद आप उनके रवैये को सीरियस लेना बंद कर देंगे, लेकिन ये गलत है। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक इमोशनल पार्टनर को संभालना बेहद जरूरी है। आप इन तरीकों से अपने इमोशनल पार्टनर को हैंडल कर सकते हैं।
पार्टनर के इमोशन को समझें (understand your partner)
अपने पार्टनर की बात को सुने (Listen to your partner)
गुस्से से चीजों को हैंडल न करें (Don’t handle things aggressively)
गुस्से से चीजों को हैंडल न करें क्योंकि इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। गुस्से में लिए गए निर्णय अक्सर तर्कसंगत नहीं होते और इससे न केवल दूसरों को बल्कि खुद को भी नुकसान पहुँच सकता है। शांत दिमाग से सोचने पर ही समस्याओं का सही समाधान निकलता है।
जब आप गुस्से में होते हैं, तो कुछ समय के लिए खुद को शांत करें, गहरी साँस लें और स्थिति को तटस्थ दृष्टिकोण से देखने की कोशिश करें। इस तरह, आप बेहतर निर्णय ले सकेंगे और रिश्तों में भी मिठास बनी रहेगी।