Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड के गढ़वाल में तेज बारिश के चलते चार धाम यात्रा को स्थाई रूप से रोक दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई थी, जिसके चलते सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया कि वे 7 जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा के लिए रवाना न हों।
बता दें कि असम के 29 जिलों में मौसम खराब होने की वजह से 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें अब तक 58 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 27 जिलों में 577 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं। इन कैंप में 5 लाख से ज्यादा लोग रह रहे हैं।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में दो दिन यानी कि 7-8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में भारी बारिश के आसार बताए हैं।
चमोली में हादसा
चमोली जिले में शनिवार को लैंडस्लाइड के चलते हादसा हो गया। दरअसल, यहां पर पहाड़ों से गिर रहीं चट्टानों की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों हैदराबाद के रहने वाले थे। दोनों बद्रीनाथ से लौट रहे थे।
खबर अपडेट हो रही है…