CG Assistant Professor Bharti: छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार ने 43 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इस सरकार में यह कॉलेज खुल भी गए हैं।
इन कॉलेजों में एडमिशन भी शुरू हो गया है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन कॉलेजों में स्वीकृत 495 प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद खाली हैं, इन पर भर्ती नहीं की गई है।
ऐसे में इन कॉलेजों में शिक्षक (CG Assistant Professor Bharti) ही नहीं है। इतना ही नहीं कई कॉलेज तो दो से चार-पांच कमरों में ही शुरू कर दिए गए हैं।
बता दें कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश में सरकारी 43 नए कॉलेज खोलने (New College Open in CG) का ऐलान किया था। इन कॉलेजों में न शिक्षक हैं, न लैब और न लाइब्रेरी है। इसके बाद भी यहां एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दी है।
एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति
बता दें कि नए कॉलेज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती (CG Assistant Professor Bharti) के लिए 495 पद स्वीकृत हैं। इन पदों के एवज में मात्र एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है।
जबकि प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के दूसरे कॉलेजों में पदस्थ शिक्षकों से इन कॉलेजों में पदस्थापना के लिए आवेदन मांगा है।
12-12 असि. प्रोफेसरों का सेटअप
प्रदेश में 43 कॉलेज खोलने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के लिए तैयारियां की गई थी। इसके तहत 40 कॉलेजों को 12-12 असिस्टेंट प्रोफेसर (CG Assistant Professor Bharti) का सेटअप दिया था।
इसके अलावा 3 कॉलेजों में 5-5 का सेटअप तय हुआ था। इसके बावजूद एक भी असिस्टेंट प्रोफेसर की पदस्थापना नहीं की। हालांकि बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्त किया गया है।
दो से चार कमरों में चल रहे कॉलेज
सरकार के द्वारा जो नए सरकारी कॉलेज खोले गए हैं, इन सरकारी कॉलेज को बिना तैयारी के ही खोल दिया है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आनन-फानन में दो से चार कमरे में ही कॉलेज खोल दिया गया है।
इसके साथ ही दूसरे कॉलेज में प्राचार्य को प्रभारी बनाया है। बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजीडीए जैसे विषय भी हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। वहीं कॉलेजों में न तो लैब है, न लाइब्रेरी है।
इसका खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। प्रभार होने के कारण प्राचार्य इन कॉलेजों में महीने में दो से चार बार ही पहुंच पाते हैं।
कॉलेजों में प्रोफेसरों के पद खाली
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में प्रोफेसरों (CG Assistant Professor Bharti) के करीब 682 पद स्वीकृत हैं। इनमें से कई पद खाली हैं। इसी तरह प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 5315 पद स्वीकृत हैं।
इन पदों पर 3146 असिस्टेंट प्रोफेसर पदस्थ हैं। इसके अलावा 2 हजार 169 पद खाली पड़े हैं। जिन पर अभी भर्ती नहीं हो सकी है।
इसके साथ ही राज्य के 226 यूजी कॉलेजों में 23 रेगुलर प्रिंसिपल और 203 पीजी कॉलेज में 59 नियमित प्राचार्य हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2024: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की निकली 147वीं रथ यात्रा, अमित शाह ने की मंगला आरती
नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department Chhattisgarh) के अपर संचालक डॉ. एचपी खैरवार के द्वारा एक समाचार पत्र को जानकारी दी गई कि जिन कॉलेजों में नियमित शिक्षक (CG Assistant Professor Bharti) नहीं है, उन कॉलेजों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
इन कॉलेजों में नियुक्ति प्रोसेस शुरू हो गई है। इसके लिए प्रदेश के सभी कॉलेजों के टीचरों से आवेदन मांगे गए हैं, जो जाना चाहते हैं।