पूर्व मंत्री शिव डहरिया इस बयान के ज़रिए एक बार फिर सुर्खियों में हैं..उन्होंने रायपुर दक्षिण उपचुनाव पर शांत सियासत को गरमा दिया है.. रायपुर दक्षिण सीट प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में शुमार रही है.. बीते 8 चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने अपराजेय योद्धा के रूप में अपनी पहचान बनाई.. उनके सामने कांग्रेस के सभी दावेदार परास्त हुए.. पहली बार उनकी गैरमौजूदगी में रायपुर दक्षिण में उपचुनाव होने जा रहा है..लिहाज़ा, बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों दलों के दावेदारों की बांछें खिली हैं..इसी बीच कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल बनाने बयानबाज़ी कर रही है..शिव डहरिया ने एक बार फिर बृजमोहन से बातचीत की बात कही..लेकिन ये पहला मौका नहीं है..
पत्रकार Mukesh Chandrakar हत्याकांड,ग्राउंड जीरो पर बंसल न्यूज,आरोपी ठेकेदार का काला साम्राज्य
बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद एक बार फिर सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा...