Gariyaband CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग में अतिक्रमण रोकने गए वनकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है. अतिक्रमणकारियों ने रेंजर समेत 3 वनकर्मिंयों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी, साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिए. कर्मचारी अर्धनग्ध हालत में घर पहुंचे और मदद मांगी. सभी को मैनपुर में प्राथमिक इलाज के बाद गरियाबंद रेफर किया गया.
तौरेंगा वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे वनकर्मी
शनिवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में अपने शासकीय वाहन से अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे. जहां गोना नवापारा का रहने वाला अशोक नेताम ट्रैक्टर से वन भूमि में अवैध रूप से जुताई कर रहा था.
वन अमले को आता देख चालक ट्रैक्टर लेकर गांव की तरफ भाग गया. जब अमला घटना स्थल का मुआयना कर रहा था, तभी रेंजर और वन कर्मचारियों को गांव से आए 25 से 30 लोगों ने चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया. अतिक्रमणकारियों ने रेंजर परिहार और अन्य कर्मियों के कपड़े उतरवाए और मोबाइल, पैसे भी छीन लिए. इसके बाद भिड़ ने उन्हें लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की.
अर्धनग्न हालत में जान बचाकर भागे वनकर्मी
घायल वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार ने मीडिया से बताया कि वे अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए गए हुए थे. 25 से 30 महिला और पुरुषों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. उनके कपड़े भी उतार दिए. मोबाइल, पर्स, पैसा, चप्पल, जूता सब छीन लिया.
रेंजर ने मीडिया से बतया कि हम लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे फिर एक महिला ने शासकीय वाहन बोलेरो की चाबी दिया. हमने अर्धनग्न हालत में रक्शापत्थरा लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पहुंच मदद लिया.
धोती साड़ी लपेट कर पहुंचे थाने
इसके बाद सहयोगी कर्मियों ने धोती साड़ी में लपेट कर पहले तो थाना पहुंचाया. जहा रेंजर परिहार ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. घटना की सूचना लगते ही उप संचालक वरुण जैन और पुलिस अफसर अस्पताल पहुंच गए थे.
अभ्यारण्य के उप संचालक वरुण जैन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वन कर्मी अफसरों के साथ अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की है. इसमें उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट से भिलाई नगर के MLA देवेंद्र यादव को बड़ा झटका: चुनाव याचिका की बहस में नया खुलासा, क्या जाएंगे जेल?