MP News: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला गुना से सामने आया है, जहां बदमाशों ने थानेम में घुसकर उत्पात मचाया और पुलिस वालों के सामने से कैद बंदियों को छुड़ा कर ले गए. आलम ये हो गया था कि पुलिसवालों को छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी. बदमाशों ने शनिवार को पुलिस चौकी पर हमला किया था. 2 कैदियों को छुड़ाकर ले गए थे.
50 से ज्यादा लोग थाने में घुसे
दरअसल गुना के मधुसूदनगढ़ इलाके में हरिपुरा गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. विवाद के बाद पुलिस दो युवकों को पकड़कर उकावद चौकी ले आई थी. इसके बाद आरोपी पक्ष के 50 से ज्यादा लोग अचानक चौकी पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी.घटना के समय चौकी में सिर्फ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे. जिन्होंने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई. इस समय दूसरे पक्ष से शिकायत करने आए चार लोग भी थे. जो बचाव के लिए बाथरूम में घुस गए. हमलावरों ने गेट तोड़कर उन्हें बाहर घसीटकर लाठी-डंडों से पीटा. इसके साथ ही पुलिस की गाड़ियां को भी नुकसान पहुंचाया है साथ ही अपने दोनों साथियों को छुड़ाकर ले गए.
एसपी बोले कार्रवाई करेंगे
घटना की जानकारी लगने के बाद गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में गुमटी रखने की बात को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस दो युवकों को पकड़कर उकावद पुलिस चौकी लेकर आ गई. मामले की जांच की जा रही है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: South Korea Robot Committed Suicide: एक साल से कंपनी में सामान ढो रहा था रोबोट, काम के बोझ से तंग आकर किया सुसाइड?