Anant-Radhika Wedding: पूरे देशभर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) की शादी की चर्चा हो रही है। शुक्रवार (5 जुलाई) को दोनों की संगीत सेरेमनी रखी गई थी। इस सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स भी नजर आए। इन सितारों ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए।
दोनों 12 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। शादी से पहले कई फंक्शंस किए जा रहे हैं।
संगीत सेरेमनी में सलमान खान ने अपनी फिल्म के गाने ‘ओ-ओ जाने जाना’ पर जमकर डांस किया। वहीं, थाला उर्फ एम एस धोनी भी गानों पर थिरके, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने लुक से तहलका मचा दिया।
देश ही नहीं विदेश से भी मेहमान इस सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में पहुंचे। अमेरिकी सिंगर जस्टिन बीबर ने दोनों की संगीत सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस दी।
कपल की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सिंगर जस्टिन बीबर अपने फैन के साथ नजर आए।
Another video of Justin Bieber with a fan during his performance at Radhika and Anant’s sangeet at the Jio World Convention Center in Mumbai, India (July 5) pic.twitter.com/OG1IpaJa6W
— Justin Bieber News (@jbtraacker) July 6, 2024
भाईजान ने जमकर किया डांस
एक्टर सलमान खान ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में जमकर डांस किया। उनके डांस का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल वीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान सलमान ही नहीं एम एस धोनी ने डांस किया।
आलिया की अदाएं
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी शामिल हुए। आलिया ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं।
‘मंजुलिका’ की स्माइल ने चुराया सबका दिल
भूल भुलैया 3 की मंजुलिका यानी कि एक्ट्रेस विद्या बालन भी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) का हिस्सा बनीं।
पर्पल साड़ी में दिखीं दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस और मां बनने वाली दीपिका पादुकोण ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी। इस दौरान वे बेबी बंप दिखाती नजर आईं।
जाह्नवी ने पहनी पीकॉक थीम ड्रेस
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में जाह्नवी कपूर ने अपने ग्लैमरस अवतार से चार चांद लगा दिए। जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना था। वे इस लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
शाहिद- मीरा भी पहुंचे
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) में एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा ने भी शिरकत की।
बता दें कि शादी के अगले दो दिनों कपल की रिसेप्शन सेरेमनी होगी। 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को मिनी रिसेप्शन होगा, जिसमें सिर्फ करीबी शामिल होंगे। वहीं, 14 जुलाई को एक और रिसेप्शन होगा, जिसमें सभी शामिल होंगे।