NEET UG 2024 Counselling Postponed: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC आज ऑल इंडिया कोटा अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज शुरू करने वाली थी. लेकिन अब NEET UG 2024 की काउंसलिंग को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
इसके लिए अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीट काउंसलिंग आज यानी 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसी दिन शुरू होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार करने के बाद लिया गया है. नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग की नई डेट की घोषणा अब जल्द ही की जाएगी.
अब तक क्या-क्या हुआ है नीट परीक्षा में
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 जून को आयोजित 813 (1563 में से) उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था.
रिवाइज्ड रिजल्टों के साथ टॉपर टैली 67 से घटकर 61 हो गई है, क्योंकि छह उम्मीदवार जिनके स्कोर लॉस ऑफ टाइम के कारण ग्रेस मार्क्स दिए जाने के बाद पूर्ण 720/720 हो गए थे, लेकिन दोबारा आयोजित हुई परीक्षा में पूर्ण स्कोर प्राप्त करने में विफल रहे. हालांकि, उन्होंने 680 से अधिक उच्च अंक हासिल किए हैं.
कल NEET UG 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बता दें शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर (affidavit filed) कर नीट यूजी 2024 की परीक्षा को रद्द करने के खिलाफ तर्क किया था.
उनके मुताबिक इसमें बड़े पैमाने का कोई गोपनीयता का उल्लंघन नहीं हुआ है, ऐसे में अगर 5 मई को हुई इस परीक्षा को रद्द किया जाता है तो यह उन लाखों स्टूडेंट्स के साथ ठीक नहीं होगा जो ईमानदारी से इस परीक्षा में शामिल हुए थे.
अपने हलफनामे में केंद्र ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया. सुप्रीम कोर्ट अब 8 जुलाई को नीट यूजी से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है.
यह खबर अपडेट हो रही है।