Samsung Galaxy M35 5G: Samsung कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया शानदार मिड रेंज बजट वाला फोन लॉन्च करने वाला है।
कंपनी ने इस नए Samsung Galaxy M35 5G फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म भी कर दिया है। इसकी माइक्रोसाइट भी Amazon पर लाइव हो चुकी है।
Presenting the all-new #GalaxyM35 5G that works non-stop without losing it’s cool. The newest entrant in the #Monster series comes equipped with an efficient Vapour Cooling Chamber for heat dissipation and a powerful 6000mAh Battery that lasts for up to 2 days*. pic.twitter.com/vw4rEPuAEi
— Samsung India (@SamsungIndia) July 4, 2024
ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर लॉन्च हो सकता है। कंपनी की मानें तो 17 जुलाई को इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है।
भारतीय मार्केट में Samsung के फोन यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं। इसके साथ ही लोगों का Samsung कंपनी पर अच्छा खासा विश्वास भी है।
Samsung अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फोन लाता रहता है। कंपनी अपने हर कस्टमर का ध्यान रखती है इसलिए कंपनी मिड रेंज से हाई रेंज तक के फोन को मार्केट में लाती रहती है।
Samsung Galaxy M35 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Display: Samsung Galaxy M35 5G में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन वाला पहला M-सीरीज़ स्मार्टफोन होगा।
इसमें 120Hz रिफ्रेश और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इनफिनिटी-O (HID) sAMOLED डिस्प्ले भी होगा।
ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही, भारतीय मॉडल भी 5nm Exynos 1380 चिपसेट से लैस होगा। हैंडसेट में हीट डिसिपेशन के लिए वेपर कूलिंग चैंबर भी मिलेगा।
Camera: Samsung Galaxy M35 5G में 50MP का मेन रियर कैमरा दिया जाएगा।
17 जुलाई को होगा Samsung का धांसू फोन लॉन्च: 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे बेस्ट फीचर्स, जानें क्या है प्राइज#Samsung #SamsungPhone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/pOX9erBXkD pic.twitter.com/i69w7hnYKQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 5, 2024
यह OIS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा भी होगा। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।
Battery: इस फोन में 6000mAh बैटरी होगी, जोकि 25वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
222 ग्राम वजन वाली डिवाइस टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस की खूबियों के साथ आएगी।
Ram & Storage: यह फोन 6 और 8 जीबी रैम ऑप्शन में लाया जा सकता है।
इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक होगा, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
खास है इस स्मार्टफोन की प्राइज
प्रेस रिलीज में बताया गया है कि स्मार्टफोन को 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि Samsung Galaxy M35 5G की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी जरूर दी है। शेयर की गई जानकारी के आधार पर ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन मिंड रेंज में लॉन्च हो सकता है।
लॉन्च के समय इसकी सही कीमत मार्केट में आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- Google Maps में आया न्यू फीचर: आसानी से मिलेगी पते की सटीक लोकेशन, WhatsApp के LIVE लोकेशन की नहीं होगी जरूरत