Sarguja CG News: सरगुजा के कलेक्टर विलास भोसकर ने गुरुवार को जिले के आठ स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने स्कूलों में ड्रेस, पुस्तक वितरण, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और मिड-डे मिल की जानकारी ली. कलेक्टर विलास भोसकर ने ड्रेस और पुस्तक वितरण में लापरवाही मिलने पर संकुल समन्वयक और अनुपस्थित मिले एचएम को सस्पेंड भी कर दिया. तो वहीं दो शिक्षकों को भी अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया.
शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस रजिस्टर किया चेक
बता दें कि कलेक्टर पहले प्राथमिक शाला नानदमाली पहुंचे, उन्होंने यहां शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया. कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं मिलने पर एचएम पुष्पा बड़ा को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने इसी परिसर में माध्यमिक शाला का भी जायजा लिया. स्कूली सुविधाओं को लेकर बच्चों से बात भी की.
कलेक्टर ने हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ादमाली, प्राथमिक शाला सोयदा, प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला खर्राडांड का भी निरीक्षण किया. सोयदा में अतिरिक्त कक्षा निर्माण करने के लिए आरईएस को प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने प्राथमिक शाला कुसू में निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांच की. राशन की उपलब्धता की जानकारी भी ली. प्राथमिक और माध्यमिक शाला चान्दो के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति देखी. मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए खुद भोजन भी किया. भोजन की गुणवत्ता इसी तरह बनाए रखने को कहा.
संकुल समन्वयक लापरवाही पाए जाने पर किया निलंबित
कलेक्टर ने संकुल समन्वयक नानदमाली संतोष बैगा को लापरवाही पाए जाने पर निलंबित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कुसु स्कूल से अनुपस्थित HM राजू राम के निलंबन के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने समय पर स्कूल में उपस्थित रहने की बात कही. उन्होंने सहायक शिक्षक सोमार सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया. कलेक्टर के साथ DEO अशोक सिन्हा, एपीसी रविशंकर पांडेय और बीईओ भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Balrampur CG News: गर्भवती महिला की चाकू मारकर की हत्या, महिला के 3 साल के बच्चे पर भी जानलेवा हमला