OnePlus Nord 4: Oneplus समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए शानदार फोन लेकर आती रहती है। एक बार फिर कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए OnePlus Nord 4 को लाने की तैयारी में है।
भारत में लॉन्च से पहले ही फोन की डिटेल लीक हो गई है। यूजर्स को इस नए की स्पेसिफिकेशन बेहद पसंद आ रही है। कंपनी अपने इस नए फोन को भारतीय मार्केट में 16 जुलाई को लॉन्च करने वाली है।
भारत में लॉन्च से पहले OnePlus के स्मार्टफोन की डिटेल लीक: शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगा धूम, जानें कीमत #OnePlus #Smartphone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/9lVqjHQJoE pic.twitter.com/pZQ3bj2cTr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 4, 2024
OnePlus का यह फोन Nord सीरीज में आ रहा है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में मैटल का फ्रेम दिया जाएगा। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में Nord 3 को लॉन्च किया था।
अब नया फोन जल्द ही आपके सामने आने वाला है। आइए हम आपको इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
OnePlus Nord 4 की खास स्पेसिफिकेशन्स
Display: OnePlus Nord 4 में 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच OLED Tianma U8+ डिस्प्ले हो सकता है। यह स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की संभावना है।
Camera: वनप्लस नॉर्ड 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, 16-मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3P9 सेंसर हो सकता है।
Battery: वनप्लस नॉर्ड 4 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर हो सकते हैं। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और IR ब्लास्टर शामिल हो सकते हैं। इसमें X-एक्सिस लीनियर मोटर और अलर्ट स्लाइडर होने की संभावना है।
Ram & Storage: इस नए फोन में आपको 12GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
वनप्लस नॉर्ड 4 को वनप्लस ऐस 3वी का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। OnePlus Nord 4 की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है।
इस फोन की कीमत एक भारतीय टिप्स्टर ने अपने X हैंडल से शेयर की है। टिप्स्टर का दावा है कि यह फोन भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Google AI Tool: Google ने बताई Made by Google Event की डेट: Pixel 9 हो सकता है लॉन्च, AI Tool पर कंपनी का होगा जोर