PM Raised CG Liquor Scam in Rajya Sabha: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की चर्चा अब राज्यसभा तक पहुंच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. PM मोदी ने शराब घोटाला केस पर जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ शराब घोटाला जुड़ा.
पीएम ने कहा कि यही आम आदमी पार्टी वाले तब चीख-चीख कर कहते थे कि ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) लगा दो. इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो. ये आज जो लोग जांच एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं, तब इन्हें ईडी बहुत प्यारा लगता था.
पीएम ने NEET, मणिपुर, संविधान पर भी कहा
बता दें कि राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने 1 घंटा 50 मिनट की स्पीच में मणिपुर, NEET, कांग्रेस, संविधान, रोजगार, पश्चिम बंगाल, CBI-ED, भ्रष्टाचार, इमरजेंसी, फेडरलिज्म, जम्मू-कश्मीर, राहुल, दलितों, इंदिरा पर बोले.
जब भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं तो ये हंगामा कर रहे: पीएम मोदी
इसी दौरान PM (PM Raised CG Liquor Scam in Rajya Sabha) ने भ्रष्टाचार पर कहा कि जिन्हें सजा मिली है, उनके साथ ये (कांग्रेस नेता) तस्वीरें निकाल रहे हैं. भ्रष्टाचारी जब जेल जा रहे हैं तो ये हंगामा कर रहे हैं. यहां केंद्रीय जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए कि सरकार इनका दुरुपयोग कर रही है.
उन्होंने कहा कि ‘आप’ पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करे ‘आप’, शराब घोटाला करे ‘आप’, बच्चों के काम में घोटाला करे ‘आप’. ‘आप’ की शिकायत करे कांग्रेस और ‘आप’ को कोर्ट में ले जाए कांग्रेस. कार्रवाई हो तो गाली मोदी को. अब ‘आप’ और कांग्रेस साथी बन गए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चुनाव के लिए नहीं लड़ता, ये मेरा मिशन है.
कल लोकसभा में उठा था महादेव सट्टा का मुद्दा
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने मंगलवार को संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल गांधी जी सोमवार को बार बार भगवान शंकर की चित्र संसद में दिखा रहे थे. भगवान भोलेनाथ है. आपने और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ने पूरे छत्तीसगढ़ को निपटा दिया और लोकसभा चुनाव में भी निपट गए.
वो (पूर्व सीएम भूपेश बघेल) महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री 6000 करोड़ का सट्टा चला रहे थे. भगवान शंकर को आसानी से ना लें और बात-बात पर फोटो दिखाने की कोशिश ना करें.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की 18 सड़क परियोजनाओं को केंद्र से मंजूरी: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- जनता को मिल रहा डबल इंजन सरकार का लाभ