CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पति ने दूसरे से बात करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने पत्नी पर फावड़े से हमला किया और उसके शव को खेत में फेंक दिया. वारदात के बाद आरोपी पति मौके से भाग निकला. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कोरबा चौकी क्षेत्र का है.
घर के आंगन में किया पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला
आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. जल्के गांव की रहने वाली मंगली बाई (32) की शादी बसंत पोया (35) से हुई थी. जानकारी (CG Crime News) के अनुसार, बसंत ने घर के आंगन में ही मंगली पर फावड़े से कई बार हमला किया. जब सूचना मिलने पर पुलिस घर में पहुंची तो वहां कोई नहीं था. पुलिस को घर का आंगन पूरा खून से सना हुआ मिला.
बताया गया कि मंगलवार को देर शाम मंगली बाई जंगल से बकरी चराकर घर लौटी थी. इस दौरान मंगली घर के आंगन में गांव के ही कुछ लोगों से बातचीत कर रही थी. बसंत इसी बात से गुस्से से आग बबूला हो गया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद होता देख जो लोग वहां खड़े थे, वो चले गए.
आरोपी को गांव से ही घेराबंदी कर पकड़ा
पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और बंसत ने घर में रखे फावड़े से मंगली पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके बाद खून से लहूलुहान महिला बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो आंगन पर महिला मृत पड़ी थी. कोटवार ने इसकी सूचना कोरबी चौकी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को गांव से ही घेराबंदी कर पकड़ा गया है.
ASP अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक UPS चौहान ने जानकारी दी कि महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. फावड़े को मौका-ए-वारदात से जब्त किया गया है. प्रथम जांच के दौरान अफेयर के संदेह में हत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.